ETV Bharat / state

UNA: केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करें अधिकारी, प्राकृतिक खेती को दें बढ़ावा: राज्यपाल

ऊना जिले में दो दिवसीय दौरे के दौरान रविवार राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने जिला के अधिकारियों संग बैठक की. बैठक में राज्यपाल ने जिला भर में चल रहे विभिन्न कार्यों को लेकर चर्चा की. साथ ही प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और केंद्र व प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए.

Governor Shiv Pratap Shukla held a meeting with officers in Una
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने ऊना जिला के अधिकारियों संग की बैठक
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 7:38 PM IST

जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने दो दिवसीय दौरे पर मौजूद हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जिला परिषद हाल में जिला के तमाम अधिकारियों संग बैठक की. बैठक का संचालन डीसी ऊना राघव शर्मा ने किया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों से ऊना जिले में क्रियान्वित विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली, साथ ही विकास कार्यों में तीव्रता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के दौरान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर देते हुुए राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें.

इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाएं जिले में किस प्रकार से क्रियान्वित हो रही हैं और कितने लोगों को इसका लाभ मिला, इससे संबंधित उन्होंने जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है, अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि ऊना जिले में किसानों को प्राकृतिक खेती से लाभ प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्राकृतिक खेती को लेकर की चर्चा में हिमाचल का नाम लिया गया था.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बैठक के दौरान नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित बनाने में अधिकारी व कर्मचारी अपनी विशेष भूमिका निभा रहे हैं, और अधिकारी इसके लिए कार्य भी कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय के अंदर ही राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा करें. इसके पहले राज्यपाल ने ऊना जिला के कोटला खुर्द में बने कुष्ठ आश्रम का भी दौरा कर वहां का जायजा लिया. वहीं, राज्यपाल ने कोटला खुर्द की पंचायत प्रधान ममता रानी द्वारा पंचायत के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ें: Shimla: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बागवानी अनुसंधान केंद्र मशोबरा का किया दौरा, प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों का किया आह्वान

जिला ऊना के दो दिवसीय दौरे पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला

ऊना: हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला अपने दो दिवसीय दौरे पर मौजूद हैं. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन जिला परिषद हाल में जिला के तमाम अधिकारियों संग बैठक की. बैठक का संचालन डीसी ऊना राघव शर्मा ने किया. राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बैठक के दौरान मौजूद अधिकारियों से ऊना जिले में क्रियान्वित विकासात्मक कार्यों की जानकारी ली, साथ ही विकास कार्यों में तीव्रता लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक के दौरान प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर भी जोर देते हुुए राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित करें.

इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाएं जिले में किस प्रकार से क्रियान्वित हो रही हैं और कितने लोगों को इसका लाभ मिला, इससे संबंधित उन्होंने जानकारी प्राप्त की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई योजनाओं से प्रदेश की जनता लाभान्वित हो रही है, अधिकारियों द्वारा इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि ऊना जिले में किसानों को प्राकृतिक खेती से लाभ प्राप्त हो रहा है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा प्राकृतिक खेती को लेकर की चर्चा में हिमाचल का नाम लिया गया था.

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि बैठक के दौरान नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि समाज को शिक्षित बनाने में अधिकारी व कर्मचारी अपनी विशेष भूमिका निभा रहे हैं, और अधिकारी इसके लिए कार्य भी कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि समय के अंदर ही राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा करें. इसके पहले राज्यपाल ने ऊना जिला के कोटला खुर्द में बने कुष्ठ आश्रम का भी दौरा कर वहां का जायजा लिया. वहीं, राज्यपाल ने कोटला खुर्द की पंचायत प्रधान ममता रानी द्वारा पंचायत के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.

ये भी पढ़ें: Shimla: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बागवानी अनुसंधान केंद्र मशोबरा का किया दौरा, प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए किसानों का किया आह्वान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.