ऊना: प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में बुधवार को मंदिर अधिकारी और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर पुराने बस स्टैंड से लेकर मेन बाजार और नए बस स्टैंड तक अतिक्रमण को हटवाया. इस दौरान पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दिनेश जसवाल भी मौजूद रहे. हालांकि दुकानदारों ने मंदिर प्रशासन की इस कार्रवाई से पहले ही अपनी दुकानों को नालियों से पीछे कर लिया था.
मंदिर अधिकारी हरि सिंह ने सड़क के आगे बढ़ाई हुई तरपालों को भी हटाने के लिए कहा. इस दौरान दुकानदारों ने भी प्रशासन को पूरा सहयोग दिया. मंदिर अधिकारी हरि सिंह ने कहा कि कुछ जगह नालियां पूरी तरह से साफ मिली हैं. कुछ दुकानदारों को नालियां साफ रखने और उनके ऊपर सामान न रखेने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें: ऊना के बंगाणा में नाबालिग की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत, जांच में जुटी पुलिस