ऊना: जिला ऊना के गगरेट में एक सुनार ने पहले जहर खाया और बाद में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली. पिता को आग की लपटों से बचाते बेटा भी आग में झुलस कर घायल हो गया. आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मोहिंदर सिंह (56) वर्षीय गांव पंजावर में काफी वर्षों से सुनार की दुकान करता था.
मंगलवार सुबह सभी घरवाले घर के बाहर थे, तभी घर के अंदर से चिल्लाने की आवाज आई. आवाज सुनकर बेटा मोहित व परिवार के सदस्य कमरे में पहुंचे, तो मोहिंदर सिंह आग में झुलस रहा था.
बेटे ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक मोहिंदर का आधा हिस्सा आग से जल गया था. परिजनों ने तुरंत घायल मोहिंदर को गगरेट अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे ऊना अस्पताल रेफर कर दिया.
ऊना अस्पताल में उपचार के दौरान मोहिंदर सिंह ने दम तोड़ दिया. डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में बिना लाइसेंस और परमिट के चल रही दुकानदारी, विभागीय जांच में खुलासा