ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक व्यक्ति से सीमेंट कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. दरअसल, जिले के हरोली उपमंडल के बढेड़ा गांव निवासी व्यक्ति के साथ सीमेंट कंपनी की डीलरशिप देने के नाम पर करीब 5.71 लाख रुपए की ठगी हुई है. पुलिस ने घटना के संबंध में पीड़ित की शिकायत के आधार पर मोहित मिश्रा नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी: मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित राजेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट की एजेंसी लेने के लिए 11 मई 2023 को मोहित मिश्रा नाम के व्यक्ति के साथ उनकी फोन पर बात हुई. मोहित मिश्रा ने अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए करनैल सिंह से फर्म के नाम का कैंसल चेक, पैन कार्ड, जीएसटी नंबर, लोकेशन और सीमेंट रखने के लिए गोडाउन की व्यवस्था के बारे में जानकारी मांगी. जिसके पास करने वाले सभी दस्तावेज उसे भेज दिए.
दस्तावेज प्राप्त करने के बाद मोहित मिश्रा ने सिक्योरिटी के नाम पर 2.25 लाख रुपए जमा करवाने को कहा. सिक्योरिटी राशि जमा होने के बाद मोहित मिश्रा ने उसे कम से कम 1000 सीमेंट के बैग लेने की बात कही. जिसकी कुल कीमत 346012 रुपए बताई. करनैल ने यह राशि भी मोहित मिश्रा के बताए बैंक खाते में जमा करवा दी, लेकिन इसके बाद ना तो मोहित मिश्रा ने करनैल सिंह का फोन उठाया और न ही उसे सीमेंट भेजा. जिसके बाद करनैल सिंह ने ठगी का केस दर्ज कराया है और पुलिस को जानकारी देते हुए मोहित मिश्रा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. डीएसपी हरोली मोहन राव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नकली शराब मामले में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज, कहां बनाई जा रही है नकली शराब, जांच में जुटी पुलिस