ऊना: केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फिट इंडिया प्लॉगिंग रन का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्यतिथि उपस्थित रहें.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि आज तक गांधी के सिद्धांतों की केवल बातें होती रही हैं, लेकिन उनका पालन सही मायने में अब हो रहा है. लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आ रही है. उन्होंने विद्यालय परिसर की स्वच्छता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसके लिए विद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह निरंतर प्रयासरत है. कुटलैहड़ में पेयजल योजनाओं पर 70 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यहां कई और बड़ी परियोजनाएं शुरू होने वाली है, जिससे इलाके के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.