ऊना: जिला के गगरेट क्षेत्र के तहत एक ढाबे में आग लगने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, जबकि एक दूसरे मामले में बंगाणा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.
जिला की गगरेट क्षेत्र के तहत शिवबाड़ी में एक ढाबे में शुक्रवार देर शाम आग लगने का मामला सामने आया है. अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. इस घटना में लगभग दो लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार ढाबे में आग लगने पर आग एकदम तेजी से फैल गई जिससे ढाबे के संचालक को बाहर निकल कर शोर मचाना पड़ा, इसके बाद आसपास के क्षेत्र के लोगों ने आग को बुझाने के लिए मदद की साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.
बंगाणा क्षेत्र में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
वहीं, शुक्रवार को ही जिला के बंगाणा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है. इस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है बताया जा रहा है कि शव पुराना होने के चलते उसे शिनाख्त करने में मुश्किल हो रही है.
इस मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि सबका पोस्टमार्टम टांडा मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है, मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इन मामलों की पुष्टि करते हुए डीएसपी सृष्टि पांडे ने बताया कि क्षेत्र के एक ढाबे में आग लगने की घटना का मामला सामने आया है, इस मामले की जांच की जा रही है.
पढ़ें: फर्जी डिग्री मामले में ईडी की बड़ी कारवाई, लाखों युवाओं के भविष्य पर तलवार