ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते रक्कड़ कॉलोनी में प्रवासियों की 6 झुग्गियां आग से जलकर राख हो गई हैं. इस अग्निकांड में झुग्गियों के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.
स्थानीय लोगों ने द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन वे नाकाम रहे. लोगों द्वारा दमकल विभाग को सूचित किया गया. दमकल विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और साथ लगती झुग्गियों को आग की चपेट में आने से बचा लिया.
गनीमत रही कि जब झुग्गियों में आग भड़की उस समय कोई भी व्यक्ति झुग्गी के अंदर नहीं था. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- रहस्य: हादसों से बचाते हैं 'नंबर प्लेट वाले देवता'!