ऊनाः जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गांव लालसिंगी में प्रवासी मजदूरों की 18 झुग्गियां जलकर राख हो गई. पीड़ित परिवारों का करीब एक लाख रुपये का नुकसान आंका जा रहा है. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. अभी तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के समिपवर्ती गांव लालसिंगी में खेतों में आग भड़क गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आगजनी में पीड़ितों की करीब 18 झुग्गियां जल गई. स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.
उधर डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. गौर हो कि इससे पहले भी आग की कई घटनाएं हो चुकी है.
पढ़ेंः शिमला में 5 साल बाद पारा 30 के पार, शुक्रवार साल का सबसे गर्म दिन