ETV Bharat / state

ऊना में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, स्वां नदी पर जमकर चली तलवारें, 2 युवक लहूलुहान - क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

ऊना जिले की स्वां नदी के पास दो गुटों में आपसी का लेकर खूनी संघर्ष हुआ. इन खूनी झड़प के दौरान 2 युवक बुरी तरह से लहूलुहान हो गए. जो अब क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचाराधीन हैं. पुलिस ने मामले में क्रॉस केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (Bloody Fight between two groups in Una).

Bloody Fight between two groups in Una
ऊना में दो गुटों के बीच हुआ खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 4:11 PM IST

ऊना: पुलिस थाना ऊना के तहत खानपुर स्थित स्वां नदी में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई. आपसी विवाद के चलते दो गुटों द्वारा खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गाया. मारपीट में दोनों गुटों की ओर से जमकर तलवारें और लात-घूंसे चले हैं. वहीं, इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के युवक लहुलूहान हो गए हैं. जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इलाज करवाया जा रहा है.

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में चढ़तगढ़ के रहने वाले करणवीर सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त विशाल के साथ खानपुर स्थित सोमभद्रा नदी में अपनी जमीन देखने गया था. जैसे ही करणवीर और विशाल सोमभद्रा नदी के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद गुरजीत, पिंदू व फौजी ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट की. इस दौरान पिंदू ने तलवार से करणवीर पर हमला कर दिया और गुरजीत व फौजी ने उसपर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया. मारपीट में करणवीर लहूलुहान हो गया, जबकि विशाल अपने बचाव में मौके से फरार हो गया.

वहीं, दूसरे पक्ष से गुरजीत सिंह निवासी उदयपुर ने बताया कि रात के समय जब अपने दोस्त ब्रजिंद्र सिंह के साथ उदयपुर-मराला मोड़ के पास सैर कर रहे थे, तो एक गाड़ी में विक्की, करण तथा सेठी गाड़ी से उतरे व हमारा रास्ता रोककर गाली-गलौच करने लगे. जब गुरजीत ने उनसे गाली-गलौज का कारण पूछा, तो विक्की ने अपने हाथ में ली तलवार से उस पर वार कर दिया. जिससे गुरजीत की बाजू से खून बहने लगा. उसने बताया कि इतना ही नहीं करणवीर ने उसके साथ घायल हालत में मुक्कों से मारपीट करना शुरु कर दी.

मारपीट में घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों युवक अभी उपचाराधीन हैं. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर आई घर की लड़ाई, खूब चले डंडे-पत्थर, एक दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा

ऊना: पुलिस थाना ऊना के तहत खानपुर स्थित स्वां नदी में दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई. आपसी विवाद के चलते दो गुटों द्वारा खूनी संघर्ष को अंजाम दिया गाया. मारपीट में दोनों गुटों की ओर से जमकर तलवारें और लात-घूंसे चले हैं. वहीं, इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के युवक लहुलूहान हो गए हैं. जिनका क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में इलाज करवाया जा रहा है.

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को दी शिकायत में चढ़तगढ़ के रहने वाले करणवीर सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त विशाल के साथ खानपुर स्थित सोमभद्रा नदी में अपनी जमीन देखने गया था. जैसे ही करणवीर और विशाल सोमभद्रा नदी के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद गुरजीत, पिंदू व फौजी ने उनका रास्ता रोककर गाली-गलौच व मारपीट की. इस दौरान पिंदू ने तलवार से करणवीर पर हमला कर दिया और गुरजीत व फौजी ने उसपर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिया. मारपीट में करणवीर लहूलुहान हो गया, जबकि विशाल अपने बचाव में मौके से फरार हो गया.

वहीं, दूसरे पक्ष से गुरजीत सिंह निवासी उदयपुर ने बताया कि रात के समय जब अपने दोस्त ब्रजिंद्र सिंह के साथ उदयपुर-मराला मोड़ के पास सैर कर रहे थे, तो एक गाड़ी में विक्की, करण तथा सेठी गाड़ी से उतरे व हमारा रास्ता रोककर गाली-गलौच करने लगे. जब गुरजीत ने उनसे गाली-गलौज का कारण पूछा, तो विक्की ने अपने हाथ में ली तलवार से उस पर वार कर दिया. जिससे गुरजीत की बाजू से खून बहने लगा. उसने बताया कि इतना ही नहीं करणवीर ने उसके साथ घायल हालत में मुक्कों से मारपीट करना शुरु कर दी.

मारपीट में घायल हुए दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया. जहां दोनों युवक अभी उपचाराधीन हैं. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: सड़क पर आई घर की लड़ाई, खूब चले डंडे-पत्थर, एक दूसरे को घसीट-घसीटकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.