ऊना: हिमाचल प्रदेश के पुष्प उत्पादक लंबे समय से ऊना जिले में फूल मंडी की मांग कर रहे हैं. इस बारे में हिम पुष्प कोऑपरेटिव सोसायटी के प्रधान एडवोकेट नरेश शर्मा ने बताया कि मंडी, कुल्लू, चंबा, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के पुष्प उत्पादकों की प्रदेश के ऊना में फूल मंडी बनाए जाने की मांग की है.
सरकार से फूल मंडी की मांग
फूल उत्पादकों का कहना है कि ऊना में उन्हें अपने उत्पादों के दाम अच्छे मिल सकते हैं. वहीं, अपने उत्पादों को वहां तक पहुंचाना भी आसान है. ऊना में पंजाब, दिल्ली और जम्मू कश्मीर के अलावा कई राज्यों के व्यापारी फूल लेने आ सकते हैं. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि ऊना में बस स्टैंड के आसपास जहां जगह का प्रबंध हो सके, फूल मंडी का निर्माण किया जाना चाहिए. वहीं, ऊना में रेलवे कनेक्टिविटी होना भी फूलों के ट्रांसपोर्ट में मददगार साबित होगी.
प्रदेश के सात जिलों को मिलेगा लाभ
फूल उत्पादकों ने कहा कि अगर सरकार ऊना में फूल मंडी का निर्माण कर दे, तो निचले हिमाचल समेत प्रदेश के लगभग सात जिलों के फूल उत्पादकों को लाभ होगा. फूल मंडी से उत्पादों के अच्छे दाम मिलने से पुष्प उत्पादन से जुड़े किसानों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
बता दें कि कोरोना के कारण जहां सभी कारोबार प्रभावित हुए हैं, वहीं फूल उत्पादकों को भी बहुत अधिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. फूलों को दूर-दूर ले जाना कठिन होता है और अगर उनका सही दाम न मिले तो फूल उत्पादकों को बहुत घाटा होता है.
पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश, अब जिला अदालतों में सिर्फ जरूरी मामलों की होगी सुनवाई