ऊना: जिला ऊना के मलाहत गांव में बनने बाले पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का शिलान्यास भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा किया गया था, लेकिन काम शुरू नहीं किया जा सका था. वहीं, अब जल्द ही इसको शुरू किए जाने को लेकर कदमताल शुरू हो चुकी है.
मंंगलवार को पीजीआई की इंजीनियर बिंग ने अपनी टीम सहित इस जगह का निरीक्षण किया. इस दौरान वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती भी साथ में मौजूद रहे. इस दौरान बिजली विभाग, आइपीएच विभाग, हेल्थ विभाग, राजस्व विभाग व टीसीपी विभाग सहित तमाम अधिकारी मौके पर मजूद रहे.
सतपाल सत्ती की मानें तो इस जगह पर चार दिवारी का काम एक दो दिन में शुरू हो जायेगा, जबकि बिजली पानी और सड़क को पहले चरण में पूरा करना है. सत्ती ने कहा कि बड़ा प्रोजेक्ट है इसलिए इसमें थोड़ा समय जरूर लगेगा, लेकिन उम्मीद है की जल्द इसे पूरा किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि आज इंजीनियर बिंग की टीम ने भी इस जगह को देखा है और इस प्रोजेक्ट को लेकर हमारे पास इसकी पहली किश्त जो की 2 करोड़ 80 लाख रुपये है वह मिल चुकी है. चारदीवारी के बाद जल्द ही बिल्डिंग का काम भी शुरू किया जायेगा.
वहीं, इंजीनियर बिंग के अधिकारियों की मानें तो बिजली पानी और रोड बनाने के काम को किया जाना है. यह सारे काम किस प्रकार किये जाने हैं इसको लेकर हम अलग-अलग विभागों के साथ बैठकर उनको बताएंगे, ताकि जल्द इस पर काम शुरू किया जा सके.