ऊना: उपमंडल हरोली में चाय की दुकान चलाने वाले व्यक्ति नरेश कुमार को बिजली बोर्ड ने करीब 55 लाख रुपए का बिल दिया है. एक छोटी सी चाय की दुकान का इतना बड़ा बिल देखकर जहां एक तरफ दुकानदार के होश उड़ गए. वहीं, जिस-जिस को भी चाय की दुकान का इतना भारी भरकम बिल आने की सूचना मिल रही है वो भी हैरान हो रहे हैं.
फिलहाल बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने गलती मानते हुए बिल को दुरुस्त करने की बात कही है, लेकिन चाय की दुकान चलाने वाले नरेश कुमार का इतना बड़ा बिजली बिल चर्चा का विषय बन गया है.
दरअसल ऊना के हरोली में एसडीएम ऑफिस के ठीक सामने चाय की छोटी सी दुकान चलाने वाले दुकानदार का बिजली बिल 55 लाख रुपये से भी ज्यादा का आया है. इतना बड़ा बिजली बिल देकर जहां एक तरफ से खुद दुकानदार नरेश कुमार हैरान हैं वहीं बिजली बोर्ड की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं.
बिल ने देने पर विभाग ने काटी थी बिजली
कुछ दिन पूर्व चाय की दुकान चलाने वाले नरेश कुमार को बिजली बोर्ड ने करीब 4 महीने का 6,702 रुपये का बिल थमाया था. बिल जमा ना करवाने के चलते बिजली विभाग ने दुकान की बिजली काट दी थी. इसके बाद शनिवार को नरेश कुमार ने बिल का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए पोर्टल से ही पेमेंट करने का फैसला लिया, लेकिन पोर्टल पर बिजली का बिल देखकर उनके होश उड़ गए. ऑनलाइन पोर्टल पर नरेश कुमार को 55 लाख 14 हजार 945 रुपए का बिल अदा करने के लिए कहा गया. जिसे देखकर दुकानदार दंग रह गया. इतना भारी भरकम बिल देखकर उसके पैरों तले जीमन खिसक गई. उसने तुरंत अपने सहयोगी को बिजली बोर्ड के कार्यालय भेजा और बोर्ड के अधिकारियों को इससे अवगत कराया.
बिजली विभाग ने मानी गलती
वहीं, बिजली बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि लिपिकीय गलती के चलते नरेश कुमार के बिजली बिल में दिक्कत आई है. उन्होंने कहा कि इसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: करसोग में पटवारी के 23 पद खाली, आमजन को हो रही परेशानी