ऊना: कोविड-19 संकट के कारण ठप हुई शिक्षा व्यवस्था को हिमाचल सरकार ने पटरी पर लाने की तैयारी कर ली है. इसके तहत हिमाचल प्रदेश में अंडर ग्रेजुएट के फाइनल इयर के यूनिवर्सिटी एग्जाम 17 अगस्त शुरू होंगे.
डिग्री कॉलेज ऊना के वाइस प्रिंसिपल सतदेव भारद्वाज ने बताया कि पहले यह एग्जाम 11 अप्रैल से शुरू होने थे, लेकिन अब करीब चार महीने लेट शुरू होने वाले इन एग्जाम के लिए प्रदेश के सभी कॉलेज कैंपस और क्लास रूम को सेनिटाइज किया जा रहा है.
कॉलेज में एग्जाम से संबंधित पेपर बॉक्स पहुंच चुके हैं. कॉलेज स्टाफ इन एग्जाम को लेकर तैयार हो गया है और तैयारियों में जुट गया है. कोविड-19 के कारण अतिरिक्त सुरक्षा और सावधानी के मद्देनजर सेनिटाइज के अलावा सोशल डिस्टेंस के लिए भी अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जा रही है.
वहीं, सभी कॉलेज में एग्जाम से संबंधित पेपर बॉक्स पहुंच चुके हैं. जबकि सभी कॉलेज स्टाफ ने भी इन एग्जाम को लेकर कमर कस ली है और बैठकों विचार विमर्श के बाद इन एग्जाम की तैयारियों में जुट गया है. कोरोना के कारण अतिरिक्त सुरक्षा और सावधानी बरती जा रही है.
इसी के मद्देनजर सेनिटाइजेशन के अलावा सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. एग्जाम के दिन स्टूडेंट्स की ओर से सोशल डिस्टेंस सही तरीके से हो सके इसके लिए भी अध्यापकों की ड्यूटी निर्धारित कर उनकी जवाबदेही तय की जा रही है.
ये भी पढ़ें: महेंद्र ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में किसी भी अस्पताल में नहीं x-ray और लैब की सुविधा, दूसरे कई पद खाली
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: हिमाचल का वो क्रांतिकारी जिसे अंग्रेजों ने 40 दिन लोहे के पिंजरे में कैद रखा