ETV Bharat / state

ऊना में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हुआ आयोजन, 11 जनवरी को होगा ब्लॉक लेवल - Corona Vaccine Dry Run in Himachal

ऊना में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्राई रन का आयोजन किया गया. ड्राई रन के दौरान कुल 75 लोगों को इंजेक्शन लगाए गए. तीनों जगह पर यह ड्राई रन आयोजित किया गया है. 11 जनवरी को जिला में ब्लॉक लेवल पर भी आयोजन किया जाएगा. इस महीने तक कोरोना वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जाएगी.

Dry run of corona vaccine
Dry run of corona vaccine
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:15 PM IST

ऊना: जिला मुख्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्राई रन का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, नंदा अस्पताल ऊना व बॉयज स्कूल ऊना में आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में शुक्रवार को मुख्यालय स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया गया.

75 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा में विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राई रन के दौरान कुल 75 लोगों को इंजेक्शन लगाए गए. उन्होंने कहा कि डमी के तौर पर यह आयोजन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन प्राप्त होते ही जिला में इसे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ऊना में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

तीन जगह आयोजित हुआ ड्राई रन

विभाग के निर्देशानुसार ही तमाम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ड्राई रन के लिए जिला मुख्यालय पर तीन जगह चयनित की गई थी. तीनों जगह पर यह ड्राई रन आयोजित किया गया है. इसके बाद 11 जनवरी को जिला में ब्लॉक लेवल पर भी आयोजन किया जाएगा.

1200 कर्मचारियों को दिया गया था प्रशिक्षण

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया है. जानकारी के अनुसार इसके लिए 1200 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि इस महीने तक कोरोना वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जाएगी. इसके लिए अभी दिन तय नहीं हुए है और जल्द ही इस पर भी एक बैठक का आयोजन किया जाएगा.

एक महीने में मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन

उपायुक्त ऊना ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को जिला भर के खंड स्तर पर मौजूद स्वास्थ्य संस्थानों में यह ड्राई रन आयोजित किया जाएगा. इसके लिए भी विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि 1 माह के भीतर जिला में कोरोना वैक्सीनेशन लगने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

ऊना: जिला मुख्यालय में शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ड्राई रन का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्रीय अस्पताल ऊना, नंदा अस्पताल ऊना व बॉयज स्कूल ऊना में आयोजन किया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला में शुक्रवार को मुख्यालय स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ड्राई रन का आयोजन किया गया.

75 लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अलावा उपायुक्त ऊना राघव शर्मा में विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ड्राई रन के दौरान कुल 75 लोगों को इंजेक्शन लगाए गए. उन्होंने कहा कि डमी के तौर पर यह आयोजन किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीनेशन प्राप्त होते ही जिला में इसे लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ऊना में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

तीन जगह आयोजित हुआ ड्राई रन

विभाग के निर्देशानुसार ही तमाम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ड्राई रन के लिए जिला मुख्यालय पर तीन जगह चयनित की गई थी. तीनों जगह पर यह ड्राई रन आयोजित किया गया है. इसके बाद 11 जनवरी को जिला में ब्लॉक लेवल पर भी आयोजन किया जाएगा.

1200 कर्मचारियों को दिया गया था प्रशिक्षण

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया है. जानकारी के अनुसार इसके लिए 1200 से अधिक कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि इस महीने तक कोरोना वैक्सीनेशन स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो जाएगी. इसके लिए अभी दिन तय नहीं हुए है और जल्द ही इस पर भी एक बैठक का आयोजन किया जाएगा.

एक महीने में मिलेगी कोरोना वैक्सीनेशन

उपायुक्त ऊना ने बताया कि आगामी 11 जनवरी को जिला भर के खंड स्तर पर मौजूद स्वास्थ्य संस्थानों में यह ड्राई रन आयोजित किया जाएगा. इसके लिए भी विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. उन्होंने कहा कि 1 माह के भीतर जिला में कोरोना वैक्सीनेशन लगने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.