ETV Bharat / state

राजन सुशांत ने रावण से की सीएम जयराम की तुलना, कर्मचारियों को 10 फीसदी टिकट देने का ऐलान, AAP से हो सकता है गठबंधन

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 3:34 PM IST

हिमाचल में कर्मचारियों का मुद्दा गरमाया हुआ और आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है.वहीं, मौके की नजाकत को समझते हुए हिमाचल रीजनल अलायंस के अध्यक्ष डॉ .राजन सुशांत ने भी (Dr. Rajan Sushant visits Una)ऐलान कर दिया कि टिकट वितरण में 10 फीसदी कोटा कर्मचारियों के लिए पार्टी ने रखा है. वहीं, आम आदमी पार्टी से गठबंधन से उन्होंने इंकार नहीं किया. जयराम ठाकुर की कर्मचारियों पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने सीएम की तुलना रावण से कर डाली.

Dr. Rajan Sushant on Jairam Thakur
राजन सुशांत ने रावण से की सीएम जयराम की तुलना

ऊना: विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रदेश में चुनाव का माहौल बनने लगा है. साथ ही जयराम सरकार की गलतियों पर कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी सहित हिमाचल रीजनल अलायंस भी गिद्द नजर बनाए हुए है. वहीं, हिमाचल रीजनल अलायंस के अध्यक्ष डॉ .राजन सुशांत ने कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पूर्व सांसद डॉ .राजन सुशांत ने (Dr. Rajan Sushant visits Una)कहा कि हाल ही में पंजाब में सामने आए विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस और भाजपा के खात्मे की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के नेता मिल बैठकर अपनी सुख-सुविधाओं पर फोकस कर रहे , जबकि प्रदेश के लाखों कर्मचारी पेंशन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.पत्रकारों से बातचीत करते हुए (Himachal Regional Alliance PC in Una)उन्होंने कहा किपेंशन बंद होने के चलते कर्मचारियों को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा. फिर भी प्रदेश के तमाम विधायक अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में लगे हुए है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ हिमाचल रीजनल अलायंस के गठबंधन की संभावनाओं से इंकार नहीं किया. उन्होंने तर्क दिया कि आम आदमी पार्टी और हिमाचल रीजनल अलायंस का एक ही उद्देश्य है, जिसकी पूर्ति के लिए दोनों का साथ आना कोई बड़ी अतिशयोक्ति नहीं होगी. हिमाचल रीजनल अलायंस के मुखिया ने कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प को सही बताया.

वीडियो

डॉ. राजन सुशांत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा. जयराम ठाकुर के कर्मचारियों को लेकर की गई टिप्पणी के चलते जयराम की तुलना रावण से भी कर डाली और उन्हें सच्चाई से पूरी तरह अनभिज्ञ मुख्यमंत्री करार दिया.सुशांत ने ऐलान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी टिकट युवाओं और महिलाओं को दिए जाएंगे. वहीं, कर्मचारियों के लिए भी 10 फीसदी टिकट का कोटा रखा गया. उन्होंने कहा हो सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के हित में लिए जाने वाले तमाम फैसले कर्मचारी ही करते नजर आए.

ये भी पढ़ें :शिमला में देवभूमि क्षत्रिय संगठन का प्रदर्शन

ऊना: विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू होते ही प्रदेश में चुनाव का माहौल बनने लगा है. साथ ही जयराम सरकार की गलतियों पर कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी सहित हिमाचल रीजनल अलायंस भी गिद्द नजर बनाए हुए है. वहीं, हिमाचल रीजनल अलायंस के अध्यक्ष डॉ .राजन सुशांत ने कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. पूर्व सांसद डॉ .राजन सुशांत ने (Dr. Rajan Sushant visits Una)कहा कि हाल ही में पंजाब में सामने आए विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस और भाजपा के खात्मे की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विधानसभा में भाजपा और कांग्रेस के नेता मिल बैठकर अपनी सुख-सुविधाओं पर फोकस कर रहे , जबकि प्रदेश के लाखों कर्मचारी पेंशन के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.पत्रकारों से बातचीत करते हुए (Himachal Regional Alliance PC in Una)उन्होंने कहा किपेंशन बंद होने के चलते कर्मचारियों को अपना भविष्य अंधकार में नजर आ रहा. फिर भी प्रदेश के तमाम विधायक अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में लगे हुए है.

उन्होंने आम आदमी पार्टी के साथ हिमाचल रीजनल अलायंस के गठबंधन की संभावनाओं से इंकार नहीं किया. उन्होंने तर्क दिया कि आम आदमी पार्टी और हिमाचल रीजनल अलायंस का एक ही उद्देश्य है, जिसकी पूर्ति के लिए दोनों का साथ आना कोई बड़ी अतिशयोक्ति नहीं होगी. हिमाचल रीजनल अलायंस के मुखिया ने कांग्रेस और भाजपा के मुकाबले हिमाचल प्रदेश में तीसरे विकल्प को सही बताया.

वीडियो

डॉ. राजन सुशांत ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं पर भी निशाना साधा. जयराम ठाकुर के कर्मचारियों को लेकर की गई टिप्पणी के चलते जयराम की तुलना रावण से भी कर डाली और उन्हें सच्चाई से पूरी तरह अनभिज्ञ मुख्यमंत्री करार दिया.सुशांत ने ऐलान किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी टिकट युवाओं और महिलाओं को दिए जाएंगे. वहीं, कर्मचारियों के लिए भी 10 फीसदी टिकट का कोटा रखा गया. उन्होंने कहा हो सकता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के हित में लिए जाने वाले तमाम फैसले कर्मचारी ही करते नजर आए.

ये भी पढ़ें :शिमला में देवभूमि क्षत्रिय संगठन का प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.