ETV Bharat / state

Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री बोले: सरकार का हनीमून पीरियड खत्म, विकास पर आधारित है कांग्रेस की राजनीति - हिमाचल प्रदेश न्यूज़

हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का नींव पत्थर रखा. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर भी जुबानी तंज कसे. पढ़ें पूरी खबर... (Deputy CM Mukesh Agnihotri In Una).

Deputy CM Mukesh Agnihotri In Una
डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 5:55 PM IST

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

ऊना: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को हरोली उपमंडल मुख्यालय पर करीब 6.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का नींव पत्थर रखा. तीन मंजिला विश्रामगृह भवन में करीब 15 कमरे बनाए जा रहे हैं. जल शक्ति विभाग की अपनी भूमि में इस परिसर को पूरी तरह से सजाया और संवारा जाएगा. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल प्रदेश के हक की बात उठाई गई है और प्रदेश की कई परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से पैसे की मांग की गई है. लगे हाथ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है और पूरी तरह से सरकार विकास योजनाओं पर केंद्रित हो चुकी है.

Deputy CM Mukesh Agnihotri In Una
जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का नींव पत्थर आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने रखा है.

'जयराम ठाकुर का दौर जा चुका है, गुजरा जमाना वापस नहीं आता': उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है और 6 महीने के बाद अब प्रदेश सरकार विकास कार्यों पर पूरी तरह से केंद्रित हो चुकी है और हर विकास योजना को सिरे चढ़ाया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा मौजूदा सरकार की विदाई को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर का दौर जा चुका है और गुजरा जमाना कभी वापस नहीं आता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है, कांग्रेस ठोक बजा के 5 साल तक प्रदेश में अपनी सरकार चलाएगी. उन्होंने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम ठाकुर अधूरी इच्छाओं के साथ विदाई लेकर गए हैं, इसलिए वह मौजूदा सरकार पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं जिसके संबंध में उन्हें कुछ नहीं कहना. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार विकास पसंद सरकार है.

Deputy CM Mukesh Agnihotri In Una
ऊना में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का स्वागत करते लोग.

हिमाचल के हितों का हनन नहीं होना दिया जाएगा: वहीं, पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हितों की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष उठाई गई है. हिमाचल प्रदेश में बनने वाले रोपवे के लिए केंद्र सरकार से बात की गई है. जिसमें शिमला और कुल्लू जिला के बिजली महादेव में बनने वाले रोपवे में प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके साथ ही हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में 16 रोपवे बनाए जाने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को सौंपा गया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के प्रचलन को बढ़ाने के लिए भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात करके हिमाचल को जल्द सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई है. उन्हें कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों का हनन नहीं होने दिया जाएगा और प्रदेश की कांग्रेस सरकार मजबूती से केंद्र के समक्ष प्रदेश का पक्ष रखेगी और हिमाचल के हक हर हाल में केंद्र से लिए जाएंगे.

Read Also- NPA और OPS के मुद्दे पर धूमल का शायराना अंदाज, बोले: इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

ऊना: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने गुरुवार को हरोली उपमंडल मुख्यालय पर करीब 6.21 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का नींव पत्थर रखा. तीन मंजिला विश्रामगृह भवन में करीब 15 कमरे बनाए जा रहे हैं. जल शक्ति विभाग की अपनी भूमि में इस परिसर को पूरी तरह से सजाया और संवारा जाएगा. इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के समक्ष हिमाचल प्रदेश के हक की बात उठाई गई है और प्रदेश की कई परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से पैसे की मांग की गई है. लगे हाथ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है और पूरी तरह से सरकार विकास योजनाओं पर केंद्रित हो चुकी है.

Deputy CM Mukesh Agnihotri In Una
जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह का नींव पत्थर आज डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने रखा है.

'जयराम ठाकुर का दौर जा चुका है, गुजरा जमाना वापस नहीं आता': उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार का हनीमून पीरियड खत्म हो चुका है और 6 महीने के बाद अब प्रदेश सरकार विकास कार्यों पर पूरी तरह से केंद्रित हो चुकी है और हर विकास योजना को सिरे चढ़ाया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा मौजूदा सरकार की विदाई को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर का दौर जा चुका है और गुजरा जमाना कभी वापस नहीं आता. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है, कांग्रेस ठोक बजा के 5 साल तक प्रदेश में अपनी सरकार चलाएगी. उन्होंने जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि जयराम ठाकुर अधूरी इच्छाओं के साथ विदाई लेकर गए हैं, इसलिए वह मौजूदा सरकार पर टीका टिप्पणी कर रहे हैं जिसके संबंध में उन्हें कुछ नहीं कहना. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार विकास पसंद सरकार है.

Deputy CM Mukesh Agnihotri In Una
ऊना में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का स्वागत करते लोग.

हिमाचल के हितों का हनन नहीं होना दिया जाएगा: वहीं, पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के हितों की आवाज केंद्र सरकार के समक्ष उठाई गई है. हिमाचल प्रदेश में बनने वाले रोपवे के लिए केंद्र सरकार से बात की गई है. जिसमें शिमला और कुल्लू जिला के बिजली महादेव में बनने वाले रोपवे में प्रमुख रूप से शामिल हैं. इसके साथ ही हिमाचल के विभिन्न हिस्सों में 16 रोपवे बनाए जाने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार को सौंपा गया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के प्रचलन को बढ़ाने के लिए भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बात करके हिमाचल को जल्द सहायता उपलब्ध कराने की मांग की गई है. उन्हें कहा कि हिमाचल प्रदेश के हितों का हनन नहीं होने दिया जाएगा और प्रदेश की कांग्रेस सरकार मजबूती से केंद्र के समक्ष प्रदेश का पक्ष रखेगी और हिमाचल के हक हर हाल में केंद्र से लिए जाएंगे.

Read Also- NPA और OPS के मुद्दे पर धूमल का शायराना अंदाज, बोले: इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.