ऊना: कोरोना संकटकाल में ऊना के एक सैनिक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है. कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद जिला की बटूही पंचायत के गांव भलोह के सैनिक की कोलकाता में मौत हो गई. कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से जवान का पार्थिव देह घर नहीं लाया जा सका है.
ऐस में दिवंगत सैनिक के बुजुर्ग माता-पिता बेटे के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए. मृतक सैनिक की पत्नी और बेटा अंतिम विदाई के लिए कोलकाता रवाना हुए हैं. मृतक के पिता पूर्व सैनिक अवतार सिंह और माता शीशो देवी गांव भलोह में अपने बेटे के निधन का दुखद समाचार पाकर बेहाल हैं.
पिता का कहना है कि उनका 42 वर्षीय बेटा सोहन सिंह अगले साल सेना से रिटायर होने वाला था. वह आर्मी पोस्टल सर्विसिज के नायक पद पर तैनात था और ड्यूटी के दौरान ही उसका निधन हो गया. जवान की ड्यूटी के दौरान कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
अवतार सिंह का कहना है कि उनका छोटा बेटा परिवार समेत कनाडा में रहता है जबकि बड़ा बेटा सेना में कार्यरत था. बुजुर्ग माता-पिता बेटे के निधन पर बुरी तरह से टूट चुके हैं. वहीं, मां का कहना है कि बेटे की रिटायरमेंट पर होने वाले भव्य समारोह के बारे में तैयारी की जा रही थी, लेकिन उन्हें ऐसी दुखद खबर मिली है.
ये भी पढ़ें: 8 और 9 जुलाई को हिमाचल में होगी भारी बारिश, येलो अलर्ट जारी