ETV Bharat / state

चिंतपूर्णी के गिंडपुर मलौण में मिला मृत तेंदुआ, बीमारी से हुई मौत - वन विभाग

चिंतपूर्णी क्षेत्र के गिंडपुर मलौण में मंगलवार को एक नर तेंदुआ मृत पाया गया है. तेंदुए की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को मरे हुए देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

मृत तेंदुआ
मृत तेंदुआ
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 7:53 PM IST

चिंतपूर्णी/ऊना: चिंतपूर्णी क्षेत्र के गिंडपुर मलौण में मंगलवार को एक नर तेंदुआ मृत पाया गया है. तेुदंए की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को मरे हुए देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद प्रधान नर्मदा जसवाल के पुलिस को सूचित किया. वन विभाग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची. यह तेंदुए की साढ़े तीन साल का था. विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, रेंज अधिकारी प्यार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेंदुए की मौत का कारण बीमारी पाया गया है.

चिंतपूर्णी/ऊना: चिंतपूर्णी क्षेत्र के गिंडपुर मलौण में मंगलवार को एक नर तेंदुआ मृत पाया गया है. तेुदंए की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है. इस दौरान रास्ते से गुजर रहे एक व्यक्ति ने तेंदुए को मरे हुए देखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलने के बाद प्रधान नर्मदा जसवाल के पुलिस को सूचित किया. वन विभाग व पुलिस कर्मी मौके पर पहुंची. यह तेंदुए की साढ़े तीन साल का था. विभाग ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, रेंज अधिकारी प्यार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेंदुए की मौत का कारण बीमारी पाया गया है.

ये भी पढ़ें- किन्नौर च भूकंप रे झटके महसूस किते गए, भूकंप री तीव्रता रिक्टर स्केला पर 3.2

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.