ETV Bharat / state

ऊना में 27 फरवरी से शुरू होगा होला मोहल्ला मेला, 7 मार्च को होगी झंडा चढ़ाने की रस्म

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 5:06 PM IST

Updated : Feb 9, 2023, 6:31 PM IST

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 27 फरवरी से होला मोहल्ला मेला शुरू होगा. जिसको लेकर आज डीसी ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और अवश्यक दिशा निर्देश दिए. (DC Una meeting on Hola Mohalla fair in Una)

ऊना में 27 फरवरी से शुरू होगा होला मोहल्ला मेला.
ऊना में 27 फरवरी से शुरू होगा होला मोहल्ला मेला.
डीसी राघव शर्मा.

ऊना: हिमाचल प्रदेश अपनी परंपरा, रीति-रिवाज और यहां के मेले और त्योहारों के लिए विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. यहां पर साल शुरू होते ही अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार के मेले और त्योहारों मनाए जाते हैं. जिसमें जिला ऊना का विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला भी है. उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा वडभाग सिंह मैड़ी में लगने वाला होला मोहल्ला मेला 27 फरवरी को शुरू होने जा रहा है.

7 मार्च को होगी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा- जिसके तहत वीरवार को जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान यह तय किया गया कि 27 फरवरी को शुरू होने वाले होला मोहल्ला मेले के बाद 7 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी. जबकि 9 मार्च को पंजा साहिब का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से लेकर पुलिस और अन्य तमाम विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध- इसके साथ पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा के प्रशासन से भी बैठक आयोजित कर श्रद्धालुओं की मालवाहक वाहनों में आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित करने पर निर्णय लिया गया. इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से आते हैं बल्कि विदेशों से भी विशेष रूप से पहुंचते हैं. बैठक में मेला आयोजक पंचायत समिति अंब के पदाधिकारियों के साथ-साथ बाबा वडभाग सिंह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के प्रबंधक पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

मेले में विदेशों से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु- डीसी राघव शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक मेले में भाग लेने के लिए न सिर्फ पर भारतवर्ष बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी ना रहे इसी को लेकर बैठक में तमाम रूपरेखा तय की गई है. उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके.

बैठक में ये गणमान्य लोग रहे मौजूद- इस मौके पर डीसी राघव शर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, बाबा वडभाग सिंह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा बेरी साहिब और चरण गंगा के प्रबंधक भी बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 17 से 23 मार्च तक बिलासपुर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला, इस बार मेले में होंगे ये बदलाव

डीसी राघव शर्मा.

ऊना: हिमाचल प्रदेश अपनी परंपरा, रीति-रिवाज और यहां के मेले और त्योहारों के लिए विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है. यहां पर साल शुरू होते ही अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग प्रकार के मेले और त्योहारों मनाए जाते हैं. जिसमें जिला ऊना का विश्व प्रसिद्ध होला मोहल्ला मेला भी है. उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल डेरा बाबा वडभाग सिंह मैड़ी में लगने वाला होला मोहल्ला मेला 27 फरवरी को शुरू होने जा रहा है.

7 मार्च को होगी झंडा चढ़ाने की रस्म अदा- जिसके तहत वीरवार को जिला प्रशासन ने मेले की तैयारियों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान यह तय किया गया कि 27 फरवरी को शुरू होने वाले होला मोहल्ला मेले के बाद 7 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की जाएगी. जबकि 9 मार्च को पंजा साहिब का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा. मेले की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों से लेकर पुलिस और अन्य तमाम विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं.

मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध- इसके साथ पड़ोसी राज्य पंजाब और हरियाणा के प्रशासन से भी बैठक आयोजित कर श्रद्धालुओं की मालवाहक वाहनों में आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंधित करने पर निर्णय लिया गया. इस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु न केवल भारत के विभिन्न राज्यों से आते हैं बल्कि विदेशों से भी विशेष रूप से पहुंचते हैं. बैठक में मेला आयोजक पंचायत समिति अंब के पदाधिकारियों के साथ-साथ बाबा वडभाग सिंह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के प्रबंधक पुलिस समेत अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

मेले में विदेशों से भी पहुंचते हैं श्रद्धालु- डीसी राघव शर्मा ने कहा कि ऐतिहासिक मेले में भाग लेने के लिए न सिर्फ पर भारतवर्ष बल्कि विदेशों से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा में कोई कमी ना रहे इसी को लेकर बैठक में तमाम रूपरेखा तय की गई है. उन्होंने कहा कि इस मेले के दौरान मालवाहक वाहनों में आने वाले श्रद्धालुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना से बचा जा सके.

बैठक में ये गणमान्य लोग रहे मौजूद- इस मौके पर डीसी राघव शर्मा की अगुवाई में आयोजित की गई बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर, बाबा वडभाग सिंह के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में गुरुद्वारा मंजी साहिब, गुरुद्वारा बेरी साहिब और चरण गंगा के प्रबंधक भी बैठक में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: 17 से 23 मार्च तक बिलासपुर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला, इस बार मेले में होंगे ये बदलाव

Last Updated : Feb 9, 2023, 6:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.