ETV Bharat / state

अनलॉक-3 में नाइट कर्फ्यू से मिली राहत, बनी रहेगी एंट्री पास की व्यवस्था: DC ऊना

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 4:40 PM IST

अनलॉक-3 के मुताबिक ऊना जिला में रात्रि कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी संदीप कुमार ने कहा कि अनलॉक-2 के दौरान रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहता था, लेकिन एक अगस्त से रात्रि कर्फ्यू भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

DC una
DC una

ऊना: देश और प्रदेश में एक अगस्त से शुरू होने जा रहे अनलॉक-थ्री की गाइडलाइनस के मुताबिक ऊना जिला में रात्रि कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी संदीप कुमार ने कहा कि अनलॉक-2 के दौरान ऊना में रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहता था, लेकिन एक अगस्त से रात्रि कर्फ्यू भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

डीसी ऊना ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने के वालों के लिए पास की व्यवस्था जारी रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोरोना से अत्याधिक संक्रमित शहरों से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा सेना और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उन्हें भी संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने की व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

डीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिम व योग केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ही खुलेंगे. साथ ही मंदिर और अन्य धार्मिक संस्थान भी फिलहाल बंद रहेंगे. वहीं, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे, लेकिन ट्रेनिंग संस्थानों को मापदंडों को पूरा करने के बाद खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट और होटल में पांच दिन की बुकिंग के बाद ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं.

पढ़ें: बेटे की चाह में बाप बना कातिल, पैदा होते ही बच्ची को उतारा मौत के घाट

पढ़ें: हिमाचल में फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण 25 फीसदी मक्की की फसल तबाह, किसान परेशान

ऊना: देश और प्रदेश में एक अगस्त से शुरू होने जा रहे अनलॉक-थ्री की गाइडलाइनस के मुताबिक ऊना जिला में रात्रि कर्फ्यू समाप्त कर दिया गया है. इस संबंध में आदेश जारी करते हुए डीसी संदीप कुमार ने कहा कि अनलॉक-2 के दौरान ऊना में रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहता था, लेकिन एक अगस्त से रात्रि कर्फ्यू भी पूरी तरह खत्म हो जाएगा.

डीसी ऊना ने कहा कि बाहरी राज्यों से आने के वालों के लिए पास की व्यवस्था जारी रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. कोरोना से अत्याधिक संक्रमित शहरों से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके अलावा सेना और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उन्हें भी संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने की व्यवस्था की गई है.

वीडियो.

डीसी संदीप कुमार ने कहा कि जिम व योग केंद्र सरकार से दिशा-निर्देश प्राप्त होने के बाद ही खुलेंगे. साथ ही मंदिर और अन्य धार्मिक संस्थान भी फिलहाल बंद रहेंगे. वहीं, स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे, लेकिन ट्रेनिंग संस्थानों को मापदंडों को पूरा करने के बाद खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी. बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटक कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट और होटल में पांच दिन की बुकिंग के बाद ही हिमाचल प्रदेश में प्रवेश कर सकते हैं.

पढ़ें: बेटे की चाह में बाप बना कातिल, पैदा होते ही बच्ची को उतारा मौत के घाट

पढ़ें: हिमाचल में फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण 25 फीसदी मक्की की फसल तबाह, किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.