चिंतपूर्णी: चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 22 मार्च को होगी,लेकिन माता चिंतपूर्णी के दरबार में हिमाचल सहित आसपास के राज्यों से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार को छुट्टी का दिन होने के कारण यहां करीब 25 हजार भक्तों ने पहुंचकर देश-दुनिया की खुशहाली की कामना की. बता दें कि यहां साल भर भक्तों के बड़ी संख्या में आने का सिलसिला जारी रहता है,लेकिन अवकाश और नवरात्रि या उसके आसपास बड़ी संख्या में पंजाब,हरियाणा,उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से मां चिंतपूर्णी के भक्त पहुंचकर माँ का आर्शीवाद लेते हैं.
श्रद्धालुओं की कतार पुराना बस अड्डा पहुंची:रविवार को मां चिंतपूर्णी के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगना शुरू हो गई थी. इस दौरान सुबह 11 बजे के करीब श्रद्धालुओं की कतारें पुराना बस अड्डा पार कर गई. वहीं ,श्रद्धालुओं को दर्शन दर्शनपर्ची प्राप्त कर ही हो रहे थे. जहां अधिकतर श्रद्धालु कतारों में लगकर घंटों इंतजार कर मां के दर्शन कर रहे थे.
श्रद्धालुओं ने अपनाया शॉर्टकट रास्ता: वहीं, कई श्रद्धालुओं शॉर्टकट रास्तों से भी दर्शन करते रहे. मुख्य बाजर में कई श्रद्धालु जोर जबरदस्ती कर कतारों में घुसते रहे. चिंतपूर्णी में होमगार्ड व पूर्व सैनिक व्यवस्थाओं की देख रेख के लिए तैनात किए गए हैं, लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ ही व्यवस्थाएं खराब होने लगी. वहीं ,लिफ्ट के पास भी दिनभर श्रद्धालुओं का जमावड़ा बना रहा. शाम 6 बजे तक करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शनों के लिए दर्शनपर्ची प्राप्त कर ली थी. वहीं, एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि जल्द ही व्यवस्था बनाने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे ,ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
ये भी पढ़ें : Chaitra Navratri 2023: इस बार नौका पर सवार होकर आ रही हैं मां दुर्गा, भक्तों की मनोकामनाएं होंगी पूरी