ऊनाः जिला में नगर निकाय चुनावों के लिए इन दिनों प्रचार जोरों पर चल रहा है, लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत जिला में कई स्थानों पर प्रचार के दौरान 5 से अधिक लोग जुट रहे हैं. इससे आयोग द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना हो रही है.
प्रचार में 5 से अधिक लोगों के जुटने पर पाबंदी
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोरोना वायरस के चलते यह नियम लागू किया गया था कि प्रचार के दौरान 5 से अधिक लोग नहीं जुटेंगे. सभी को फेस मास्क पहनना जरूरी होगा, लेकिन जिला उना में ऐसा कुछ होता नजर नहीं आ रहा है. इन दिनों नगर निकाय चुनावों के लिए उम्मीदवार पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं,लेकिन वह राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जब प्रशासन द्वारा इस मामले पर बात की गई तो जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जैसे ही उनके पास कोई शिकायत साक्ष्य सहित पहुंचेगी वह इस पर कार्रवाई करेंगे.
शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई
जिला निर्वाचन अधिकारी राघव शर्मा ने कहा कि नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. शिकायत मिलने पर इस मामले में जांच की जाएगी, जिसके बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें- हिमाचल सीमा के आसन बैराज में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट