ऊना: रविवार को होने जा रहे शहरी निकाय चुनावों में कोरोना संक्रमित भी वोट डालेंगे. उपायुक्त राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को 9 कोरोना संक्रमित और 35 होम क्वारंटीन मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी संक्रमित मतदाता सबसे अंत मे शाम 4 बजे अपने मतदान कर सकेंगे.
तैयार की गई सूची
राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमितों व होम क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं से बात करके यह सूची तैयार की गई है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद ऊना में एक कोरोना संक्रमित और 14 होम क्वारंटीन, नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में 2 कोरोना संक्रमित और 5 होम क्वारंटीन मतदाता, गगरेट में 4 कोरोना संक्रमित मतदाता व 11 होम क्वारंटीन मतदाता और संतोषगढ़ में दो कोरोना संक्रमितों के साथ 5 होम क्वांरटीन मतदाताओं ने वोट डालने को सहमति प्रदान की है.
टाहलीवाल नगर पंचायत में कोई भी कोरोना संक्रमित या क्वारंटीन मतदाता नहीं है, जबकि नगर पंचायत दौलतपुर चौक में 5 कोरोना व क्वारंटीन मतदाताओं ने वोट डालने से इनकार किया है. राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित मतदाताओं की सूची संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर्स के साथ साझा कर दी गई है.
सबसे अंत में कर सकेंगे मतदान
जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति शाम चार बजे सबसे अंत में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वोट डालने के लिए उन्हें गल्ब्स और फेस शील्ड उपलब्ध करवाई जाएगी और पोलिंग स्टाफ को पीपीई किट्स उपलब्ध रहेंगी. संक्रमित मतदाताओं की उंगली पर न तो स्याही का निशान लगाया जाएगा और न ही उनके हस्ताक्षर लिए जाएंगे.
संक्रमित और क्वारंटीन की पंक्ति अलग-अलग
उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे कोरोना संक्रमित और क्वारंटीन मतदाताओं की अलग-अलग लाइनें लगेंगी और सबसे पहले क्वारंटीन मतदाता वोट डालेंगे. हर पोलिंग स्टेशन पर पोलिंग स्टाफ और ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी के लिए पीपीई किट का इंतजाम रहेगा.
ये भी पढे़: नगर निकाय चुनाव: नाहन में 34 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, बनाए गए 18 पोलिंग बूथ