चिंतपूर्णी/ऊनाः राज्यपाल से अभद्र व्यवहार करने पर विधानसभा चीफ मार्शल की शिकायत के बाद नेता विपक्ष समेत पांच विधायकों के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले पर कांग्रेस अपने नेताओं के पक्ष में सड़क पर उतर आई है.
ऊना में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की और सीएम जयराम ठाकुर का पुतला फूंका. कांग्रेस नेताओं ने सरकार की कार्रवाई को अलोकतांत्रिक बताया है.
राज्यपाल के अधूरे अभिभाषण के कारण हुआ हंगामा
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी के सदस्य विवेक शर्मा ने विधानसभा में हंगामे के लिए राज्यपाल के अधूरे अभिभाषण को जिम्मेदार बताया. उन्होंने चर्चा का विषय न बताए जाने का आरोप लगाते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया. कांग्रेस नेता ने पार्टी के दिग्गज नेताओं की ओर से राज्यपाल का रास्ता रोके जाने को गलत नहीं कहा.
वहीं, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रंजीत राणा ने सरकार के प्रतिनिधियों की ओर से विपक्ष के विधायकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाया. उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कोरोना काल में प्रदेश सरकार पर घोटालों के आरोप लगाए.
ये भी पढ़ें: Weather: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, चोटियों पर बर्फबारी और कुछेक निचले क्षेत्रों में बारिश