ऊना: देश में चल रहे किसान आंदोलन की वजह से आलू की बिजाई किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हो रही है. हिमाचल प्रदेश की जिला ऊना में आलू की बिजाई के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. कृषि विभाग ने इसके लिए काम पूरा किया है. कृषि विभाग द्वारा अब तक किसानों को 750 क्विंटल आलू का बीज मुहैया करवाया गया है. ऊना में आलू की खेती भारी मात्रा में की जाती है. वहीं, इस साल आलू के दाम भी किसानों को काफी अच्छे मिल रहे हैं.
इसके लिए कृषि विभाग ने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी है. विभाग द्वारा आलू के बीज के लिए किसानों को समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. किसानों ने अपने स्तर पर आलू का बीज एकत्रित कर रखा है जिसकी वह बुवाई कर रहे हैं.
किसी प्रकार से प्रभावित नहीं आलू की बिजाई
विभाग के अधिकारियों ने साफ किया कि जिला में किसान आंदोलन के चलते आलू की बिजाई किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जो बातें सामने निकल आ रही हैं, वह सरासर गलत हैं जिसका विभाग खंडन करता है. उन्होंने कहा कि जहां भी बिजाई के समय किसानों को दिक्कत आ रही है, विभाग उसके लिए पूरी तरह से कार्य कर रहा है.
मनाली से मंगवाया जाता है आलू का बीज
कृषि विभाग के उप-निदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने कहा कि जिला में आलू का बीज व्यापक मात्रा में उपलब्ध है. वहीं, यह बीज दिल्ली की बजाय मनाली से मंगवाया जाता है और यह प्रक्रिया कई सालों से चल रही है.
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने करवाया कोरोना टेस्ट, आज आएगी रिपोर्ट