ऊना: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव संजय कुंडू ने ऊना में विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान ऊना में नई ड्रेनेज योजना पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त संदीप कुमार तथा एसपी दिवाकर शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.
आईपीएच विभाग ने 22 करोड़ रुपये की नई योजना की डीपीआर तैयार की है ताकि ऊना शहर में जल भराव की समस्या से छुटकारा मिल सके. कुंडू ने कहा कि इस मामले पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के साथ चर्चा की जाएगी.
संजय कुंडू ने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जिले में से पिछले साल 364 करोड़ रुपये टैक्स के तौर पर वसूला गया था, जबकि लक्ष्य 529 करोड़ रुपये
का था. यह कमी वैट की दरें घटने से हुई है. वहीं, इस वर्ष 572 करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
कुंडू ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में स्थापित सभी बॉटलिंग प्लांट में दो महीने के भीतर सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए हैं. संजय कुंडू ने बताया कि जिला में आईपीएच, बिजली तथा पीडब्ल्यूडी विभाग के कामों में गुणवत्ता संतोषजनक है.