ऊनाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना में कोविड-19 को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन संक्रमण से बचने का कोई पुख्ता उपाय नहीं है. संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा.
प्रदेश में संक्रमण के चलते स्थिति बदतर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वीकार किया कि इस वक्त हिमाचल प्रदेश में संक्रमण के चलते स्थिति बदतर हो चुकी है. जबकि संक्रमण का पीक आना अभी बाकी है. ऐसी परिस्थिति में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी की गई गाइडलाइंस का पालन हर व्यक्ति को सुनिश्चित करना होगा.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव के साथ ही हुए छह नगर पंचायतों के चुनावों में से 5 पर भाजपा की जीत हुई है. नगर निगम के चुनाव कांग्रेस के लिए वर्तमान समय में राहत की कुछ बूंदें हो सकती हैं, लेकिन प्रदेश में सत्ता पाने के कांग्रेस के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे.
मुख्यमंत्री ने विपक्ष के तथ्यों को ठहराया गलत
मुख्यमंत्री ने अपराध को लेकर विपक्ष द्वारा पेश किए जा रहे तथ्यों को भी गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के लोग इस मामले में गलत तथ्य पेश करने लगे तो भाजपा के पास कांग्रेस सरकार के समय में हुए उन अपराधों का पूरा लेखा-जोखा है, जिनमें आज तक कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है.
सभी व्यवस्थाओं को कियो जा रही अपग्रेड
सीएम जयराम ठाकुर द्वारा इन दिनों हिमाचल प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जाकर कोविड-19 की समीक्षा की जा रही है. इसी कड़ी के तहत आज सीएम जयराम ठाकुर ने ऊना जिला मुख्यालय पर अधिकारियों संग बैठक कर कोविड-19 की समीक्षा की. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस वक्त हम कोविड-19 के पीक की तरफ बढ़ रहे हैं. संक्रमण का पीक आना अभी बाकी है. ऐसी सूरत में सभी व्यवस्थाओं को अपग्रेड किया जा रहा है.
संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन का महत्वपूर्ण योगदान
सीएम ने कहा कि पिछले साल संक्रमण को रोकने में लॉकडाउन ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन लॉकडाउन में सभी व्यवस्थाएं बंद हो जाती हैं सभी चीजें एक जगह ठहर जाती हैं. इसका बुरा प्रभाव अर्थव्यवस्था पर व्यापक तौर पर पड़ता है. ऐसी सूरत में अबकी बार लॉकडाउन की तरफ अभी नहीं जाना चाहिए. यदि परिस्थितियां बहुत ज्यादा खराब होगी तो आने वाले समय में परिस्थितियों के मुताबिक फैसला लिया जा सकता है. सीएम ने माना कि हिमाचल प्रदेश में भी वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है. यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है.
2022 में फिर से सत्ता संभालेगी भाजपाः मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश में नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद कांग्रेस द्वारा इसे सेमीफाइनल करार दिए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 'इन चुनावों का वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अभी भी फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र और मंडी लोकसभा क्षेत्र का उपचुनाव होना बाकी है. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पर राहत की कुछ बूंदें जरूर गिरी हैं, लेकिन मैं दावे के साथ कहता हूं कि भाजपा की सरकार 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 2022 में फिर से सत्ता संभालेगी'.
अपराधों पर कार्रवाई कर रही पुलिस
सीएम जयराम ठाकुर ने अपराध को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार निशाने साधे जाने पर भी जमकर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि जो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपराध हुए हैं उन सभी घटनाओं में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है. ऐसा कोई मामला नहीं है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है, लेकिन विपक्ष अपराध के मामले पर प्रदेश भर में एक गलत तस्वीर बनाने की कोशिश कर रहा है कि अपराध बहुत बढ़ चुका है.
ये भी पढ़ें: प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर और किले जनता के लिए 15 मई तक बंद, ASI ने दिए आदेश