ऊना: नगर परिषद संतोषगढ़ में भाजपा की आपसी खींचतान सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सामने आई. इस दौरान आलम यह हो गया कि पार्षदों के बीच तनाव काफी बढ़ गया जिसे शांत करवाने के लिए पुलिस का सहारा लेना पड़ा.
बता दें कि भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल व संतोषगढ़ नगर परिषद चुनाव प्रभारी डॉ. रामपाल सैनी की मौजूदगी में नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित निर्मला महेश व उपाध्यक्ष पद के लिए भाजपा समर्थित रजनीश चब्बा का नाम घोषित किया गयाय इस घोषणा के बाद हंगामा शुरू कर दिया. मुनीष चब्बा के समर्थकों को उपाध्यक्ष पद के लिए रजनीश चब्बा राजू का नाम मंजूर नहीं है. मुनीष चब्बा पार्टी के पुराने व वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं.
रजनीश चब्बा का नाम फाइनल होते ही समारोह में हंगामा
उपाध्यक्ष पद पर रजनीश चब्बा का नाम फाइनल होते ही मुनीष चब्बा के समर्थक भड़क गए और भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल व भाजपा चुनाव प्रभारी डॉ. रामपाल सैनी के सामने ही रजनीश पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.
शपथ समारोह में फेंकी गई कुर्सियां
दूसरी ओर राजू समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी. नारेबाजी के दौरान जमकर हंगामा किया. फिर लात-घूसे चले और कुर्सियां फेंकी गई. पार्टी के आदेशों के चलते हंगामे के बीच ही घोषित किए गए अध्यक्ष निर्मल महेश व उपाध्यक्ष रजनीश राजू के समर्थकों ने उन्हें दिए. इस बारे में जब भाजपा मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उपाध्यक्ष पद के लिए रजनीश चब्बा राजू के नाम की घोषणा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आदेशों के बाद ही की गई. इस मामले में पुलिस द्वारा बीच-बचाव करवाया गया जिसके बाद मामला शांत हो गया.
ये भी पढ़ें: चुनाव लड़ने से चुनाव जीतने-जीताने तक, देवभूमि की महिलाएं हैं अव्वल