ऊना: औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल के मुख्य चौक पर शुक्रवार दोपहर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मामला बढ़ते देख पुलिस ने बीचबचाव कर मामले को शांत करने की कोशिश की, लेकिन दोनों गुटों पर पुलिस के समझाने का कोई असर नहीं हुआ.
दोनों गुट एक दूसरे पर लात-मुक्के बरसात रहे. इसके बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकरी के अनुसार टाहलीवाल चौक पर शुक्रवार दोपहर एक टाटा सफारी और ट्रक की आपस में टक्कर हो गई. इसे लेकर ट्रक ड्राइवर और टाटा सफारी में सवार नशा निवारण केंद्र के युवाओं के बीच गाली गलौच शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया.
मारपीट होती देख बस स्टैंड के नजदीक लोगों का जमावड़ा लग गया. दोनों तरफ से डंडे व लाठियां भी चलाई गई, जिसमें दोनों पक्षों के लोग जख्मी भी हुए हैं. थाना प्रभारी हरोली मनोज कौंडल ने बताया कि मारपीट में शामिल तीन युवकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल, साइकिल चलाकर कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन