ऊना: जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता चिंतपूर्णी में इस साल श्रावण अष्टमी मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा. कोरोना वायरस के इस दौर में सुरक्षा कारणों के चलते भक्त माता के दर्शन भी नहीं कर पाएंगे. हालांकि हर साल की तरफ माता चिंतपूर्णी की विशेष पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान के साथ की जाएगी.
बता दें कि मंगलवार से शुरू होने वाले श्रावण अष्टमी मेलों पर प्रशासन ने रोक लगा दी है. बीते चार महीने से प्रदेश भर के मंदिरों के कपाट बंद है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों से माता चिंतपूर्णी के ऑनलाइन दर्शन करने की अपील की है.
गौरतलब है कि श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मां के दर्शन किया करते थे. फिलहाल मौजूदा हालात में शक्तिपीठ के कपाट बंद हैं. बाजार में कुछ एक दुकाने ही खुली हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के ना आने से बाजार से रौनक गायब है.
ऐसा पहली बार हो रहा है, जब श्रावण अष्टमी मेलों के दौरान मंदिर परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है. माता के जयकारों से गूंजने वाला मां का दरबार सूना पड़ा हुआ है. ऊना प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर श्रावण अष्टमी मेला स्थगित किए गए है, लेकिन श्रद्धालु माता के ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं और ऑनलाइन ही माता रानी को चढ़ावा भी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोपवे के निर्माण कार्य पर लगाई ब्रेक, अब 2021 तक पूरा होगा काम