ऊना: शारदीय नवरात्र शुरू होने से पहले देर रात चिंतपूर्णी मंदिर के गेट नबर-1 के सामने किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीवरेज का पानी छोड़ दिया. रास्ते पर सीवरेज का पानी आने से श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
करीब एक घंटे तक सीवरेज का पानी सड़क पर बहता रहा, जिससे मंदिर की सड़क पर गंदगी और बदबू फैल गई. आलम यह था कि श्रद्धलुओं को अपना मुंह ढककर सड़क से गुजरना पड़ा.
ये भी पढ़ें: चिंतपूर्णी मंदिर में नवरात्र मेले का आगाज, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
शिकायत मिलने के बाद मंदिर अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और एसडीएम और डीएसपी ऊना को इसकी जानकारी दी. मंदिर अधिकारी ने भरवाई थाना में भी मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.