चिंतपूर्णी: कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए हिमाचल में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. इस दौरान पुलिस नशे के सौदागरों पर भी पैनी नजर बनाए हुए है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस शराब माफियाओं पर भी नकेल कस रही है. पुलिस ने पिछले दो दिन में इलाके में शराब माफियाओं पर पकड़कर मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक शनिवार व रविवार को अवैध शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया.
एक व्यक्ति से दो पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की , जबकि रविवार को दो लोगों से आठ बोतलें शराब की पकड़ने में सफलता हासिल मिली. ऊना में कर्फ्यू के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने सभी ठेके और बार सील कर दिए हैं.
इसके बाबजूद शराब माफिया अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे है. सरकार ने कोरोना वायरस के चलते शराब के ठेके तो बंद करवा दिए है, लेकिन शराब माफिया अवैध तरीके से शराब की सप्लाई कर रहे है. एस एच ओ जगबीर ठाकुर ने बताया शराब का अवैध धंधा करने वालों पर नकेल लगातार लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में 2,553 व्यक्तियों की हुई कोरोना जांच, 39 मामले पॉजिटिव