ऊना: जिला के क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया जब अस्पताल के चाइल्ड केयर यूनिट में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. गनीमत रही कि यूनिट में ड्यूटी पर तैनात नर्स एवं बच्चों के तीमारदारों की सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
बता दें कि अति संवेदशनशील यूनिट में इस दौरान करीब छह नवजात थे. आग लगने के बाद एकाएक मशीनों में रखे नवजातों को नर्सों सहित तीमारदारों ने सुरक्षित निकाल लिया. जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
अस्पताल सीएमओ डॉ. रमन शर्मा ने बताया शिशु वार्ड में आग लगने की सूचना उन्हे मिली है. जिसमे कोई हताहत नहीं हुआ है. प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट ही आग का कारण माना जा रहा है. वहीं, सीएमओ ने बताया बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था.