ऊनाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ऊना दौरा गुरुवार को शिमला में भारी हिमपात के कारण रद्द हो गया. इसके चलते पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऊना में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास कीया. साथ ही जिला में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन का भी शुभारंभ किया. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वर्चुअल माध्यम से सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहे.
पंचायती राज मंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों के किए शिलान्यास
पंचायती राज मंत्री ने विभिन्न कार्यक्रमों के शिलान्यास किए तथा ऊना में आयोजित पंचायती राज सम्मेलन का भी शुभारंभ किया. गुरुवार को आयोजित हुए कार्यक्रम के दौरान बंगाणा उपमंडल के तहत गहरा गांव में अटल आदर्श विद्यालय की आधारशिला रखी गई. इस विद्यालय का निर्माण 62 करोड़ रुपये से किया जाएगा. इस विद्यालय में छठी कक्षा से लेकर हॉस्टल की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास
इसके अलावा भरनो गांव में 4 करोड़ 93 लाख रुपये की लागत से क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय भवन का शिलान्यास किया गया. वहीं, मुर्रा भैंस प्रजनन फार्म की भी आधारशिला रखी गई. बता दें कि यह प्रजनन फार्म 5 करोड सात लाख रुपए की लागत से तैयार होगा.
प्रदेश का चहुंमुखी विकास करना सरकार की प्राथमिकता
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. जिसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि वह अपने पंचायत के स्तर पर चहुंमुखी विकास कराएं जिससे गांव का विकास सुनिश्चित हो सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर के विकास के लिए पंचायत के हर प्रतिनिधि को पूरी तत्परता के साथ कार्य करना जरूरी है जिसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ेंः मनाली में ITMS स्थापित, ट्रैफिक रूल की अनदेखी करने पर 136 वाहन चालकों को चालान