ऊना: उपमंडल गगरेट के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया है. पीड़िता उत्तर प्रदेश की मूल निवासी बताई गई है. किशोरी ने मामले को लेकर महिला पुलिस ऊना को दी है. जहां पर बहन व जीजा पर आरोप लगाए है. शिकायत के बाद महिला थाना ऊना से पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की के पति, बहन व जीजा के खिलाफ बाल विवाह करवाने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
9 मार्च को करवाई थी जबरन शादी
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित नाबालिग लड़की ने बताया कि मेरे माता-पिता करीब एक वर्ष पहले मुझे बहन व जीजा के पास उपमंडल गगरेट में छोड़ कर चले गए थे. 9 मार्च को गगरेट के एक गांव में ही बहन व जीजा ने गांव के ही एक युवक से जबरन शादी करवा दी. किशोरी ने बताया कि शादी मेरी मर्जी के खिलाफ हुई है, जिसके बाद किशोरी ने मामले की शिकायत महिला पुलिस ऊना को दी है.
पुलिस ने मामले की कर रही जांच
एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बहन व जीजा सहित 3 के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें- अकेले ही टारना की सीढ़ियों से उतर रहे थे रामस्वरूप तो वीरभद्र व प्रतिभा से बोले, मैं लड़ रहा हूं जी मंडी से चुनाव