ऊना: प्रदेश में लड़कियों के साथ छेड़खानी और दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं. जिला ऊना के पुलिस चौकी टाहलीवाल के तहत एक गांव में बाईक सवार युवक पर राहगीर युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार टाहलीवाल चौकी के अधीन एक गांव की नाबालिग युवती मंगलवार देर शाम सड़क किनारे जा रही थी. इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक वहां से गुजर रहे थे. बाइक पर पीछे बैठे युवक ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. अंधेरा होने के कारण किशोरी युवक को पहचान नहीं पाई, लेकिन बताया जा रहा है कि युवक और युवती के ही गांव से संबंध रखते हैं.
मामले की शिकायत मिलते ही टाहलीवाल पुलिस थाना में बाइक सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज लिया गया है. वहीं, डीएसपी हरोली अनिल का कहना है कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. आरोपी की शिनाख्त होने के बाद तुरंत कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: सोलन में अंगीकार अभियान का समापन, समारोह में कर्मियों को किया गया सम्मानित