ऊना: लोकसभा में कांग्रेस के नेता व विपक्ष द्वारा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी से तल्ख भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कमल सैनी के नेतृत्व में अधीर रंजन का पुतला फूंका व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की.
टाहलीवाल मुख्य चौक पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष कमल सैनी के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता अधीर रंजन के पुतले की शव यात्रा निकाल कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतले को आग के हवाले किया.
इस मौके पर जिला अध्यक्ष कमल सैनी ने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन ने बेहद अमर्यादित भाषा का उपयोग केन्द्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ किया है, जोकि कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है व अधीर रंजन जोकि फेमस होने के चक्कर में ऐसे बयानबाजी कर रहे हैं.
अगर उन्होंने जल्द अनुराग ठाकुर से माफी न मांगी तो युवा मोर्चा अधीर रंजन के घर का घेराव किया जाएगा. वहीं, हरोली भाजयुमो अध्यक्ष रजत राणा ने कहा कि कांग्रेस का डीएनए ही ऐसा है जिसमें नेता विपक्ष ऐसी अमर्यादित व घटिया किस्म की बयानबाजी सिर्फ प्रसिद्धि पाने के किये करता है व कांग्रेस का कोई भी नेता इस विषय पर सामने तक आने से कतरा रहे है.
उन्होंने कहा कि अगर नेहरू ने कुछ अच्छा किया होता तो कांग्रेस के नेताओ को मिर्ची क्यों लगती, जबकि अनुराग ठाकुर कांग्रेस व कांग्रेस के खानदान की पोल खोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अधीर रंजन जल्द माफी मांगे अन्यथा युवा मोर्चा उनके घर मे उनका घेराव करेगा.