ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं को तराशने में जुटी भाजपा, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स

मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं को तराशने में भाजपा जुट गई है. प्रशिक्षण शिविर का आगाज हरोली में हुआ था. जिसका ऊना में समापन हुआ. पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स भी दिए.

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 8:47 PM IST

Former CM Prem Kumar Dhumal
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल

ऊना: 2022 विधानसभा चुनावों में सरकार रिपीट करने को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को तराशने और एक्टिव करने को कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी के तहत भाजपा ने मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं. जहां आज हरोली मंडल भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ. वहीं भाजपा के ऊना मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मिशन रिपीट के दिए टिप्स

दोनों स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं को मिशन रिपीट के टिप्स भी दिए. इस दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए धूमल ने कहा कि वीरभद्र के चुनाव लड़ने का स्वागत है, लेकिन सीएम किसे चुनना है यह जनता ही तय करेगी. विधानसभा में गतिरोध उतपन्न होने और टूटने के सवाल पर धूमल ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.

वीडियो.

सरकार को रिपीट करवाने के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारियां

सरकार को रिपीट करवाने के लिए भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति से लेकर मंडल स्तर की विभिन्न मोर्चों प्रकोष्टों की बैठकों के साथ ही अब भाजपा ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के तहत आज हरोली मंडल के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ.

ऊना मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन

ऊना मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. इन दोनों शिविरों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. इस दौरान धूमल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत करवाने के साथ साथ केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकारों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया. धूमल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने के लिए भाजपा समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करती है. धूमल ने कहा कि इन प्रशिक्षण शिविरों का भाजपा के मिशन रिपीट में भी लाभ मिलेगा.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए

महंगाई के आरोपों पर पलटवार करते हुए बोले धूमल

कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे महंगाई के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि महंगाई का शोर करने वाले कांग्रेसियों को यह समझ लेना चाहिए कि यूपीए सरकार के समय महंगाई चरम सीमा पर थी और वर्तमान में महंगाई की दर कम हुई है. धूमल ने माना कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि हुई है और इसको लेकर पेट्रोलियम मंत्री व सरकार चिंतित है. इसके लिए जहां अनेक उपाय तलाशे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट

ऊना: 2022 विधानसभा चुनावों में सरकार रिपीट करने को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं को तराशने और एक्टिव करने को कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी के तहत भाजपा ने मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर लगाए जा रहे हैं. जहां आज हरोली मंडल भाजपा के प्रशिक्षण शिविर का आगाज हुआ. वहीं भाजपा के ऊना मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने मिशन रिपीट के दिए टिप्स

दोनों स्थानों पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की और कार्यकर्ताओं को मिशन रिपीट के टिप्स भी दिए. इस दौरान पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बयान पर चुटकी लेते हुए धूमल ने कहा कि वीरभद्र के चुनाव लड़ने का स्वागत है, लेकिन सीएम किसे चुनना है यह जनता ही तय करेगी. विधानसभा में गतिरोध उतपन्न होने और टूटने के सवाल पर धूमल ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.

वीडियो.

सरकार को रिपीट करवाने के लिए भाजपा ने शुरू की तैयारियां

सरकार को रिपीट करवाने के लिए भाजपा ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति से लेकर मंडल स्तर की विभिन्न मोर्चों प्रकोष्टों की बैठकों के साथ ही अब भाजपा ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी के तहत आज हरोली मंडल के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ.

ऊना मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन

ऊना मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ. इन दोनों शिविरों में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की. इस दौरान धूमल ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत करवाने के साथ साथ केंद्र और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकारों की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान भी किया. धूमल ने कहा कि कार्यकर्ताओं को एक्टिव रखने के लिए भाजपा समय-समय पर इस तरह के शिविरों का आयोजन करती है. धूमल ने कहा कि इन प्रशिक्षण शिविरों का भाजपा के मिशन रिपीट में भी लाभ मिलेगा.

पढ़ें: वेतन और पेंशन पर खर्च हो जाएंगे 39.42 रुपए

महंगाई के आरोपों पर पलटवार करते हुए बोले धूमल

कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे महंगाई के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि महंगाई का शोर करने वाले कांग्रेसियों को यह समझ लेना चाहिए कि यूपीए सरकार के समय महंगाई चरम सीमा पर थी और वर्तमान में महंगाई की दर कम हुई है. धूमल ने माना कि पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि हुई है और इसको लेकर पेट्रोलियम मंत्री व सरकार चिंतित है. इसके लिए जहां अनेक उपाय तलाशे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: महिला दिवस पर HPTDC दे रहा बस किराये और होटल बुकिंग पर विशेष छूट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.