ऊना: हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की पहली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 और 5 फरवरी को ऊना में जिला भाजपा के कार्यालय में आयोजित की जाएगी. ऊना में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में हिमाचल भाजपा के संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री एवं विधायक त्रिलोक जम्वाल और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं ऊना के विधायक सतपाल सिंह सत्ती विशेष रूप से मौजूद रहे.
बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यसमिति बैठक के सफल आयोजन के लिए जिला भाजपा के पदाधिकारियों को जिम्मेवारियां सौंपी. ऊना में होने वाली इस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के साथ-साथ संगठन की मजबूती को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी. आगामी प्रदेश कार्यसमिति बैठक में पार्टी के क्रियाकलापों और आगामी कार्यक्रमों पर चिंतन मनन के साथ-साथ वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी रणनीति तय की जाएगी.
गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में 4-0 से सभी सीटें जीतकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूत करने का प्रण लिया गया है. इस मौके पर स्थानीय विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक के बाद सभी प्रदेशों में कार्य समिति की बैठकों का आयोजन किया जाता है और उसी कड़ी में प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिला और जिला कार्यसमिति के बाद मंडल स्तर की बैठक का आयोजन रहता है.
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में लिए गए निर्णयों और पार्टी के आगामी क्रियाकलापों को प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुंचाने के लिए 4 और 5 फरवरी को प्रदेश कार्य समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश भर से आए पार्टी पदाधिकारियों को संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी आगामी प्रदेश कार्यसमिति बैठक काफी महत्वपूर्ण है. राष्ट्रीय कार्यसमिति में लोकसभा चुनाव को लेकर लिए गए निर्णय का प्रदेश स्तर पर इसी बैठक में खुलासा होगा और आगामी रूपरेखा तय की जाएगी.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में नौतोड़ की बहाली को लेकर सरकार वचनबद्ध -जगत सिंह नेगी