ऊनाः भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने ऊना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान जहां एक तरफ कोविड-19 के काल में भाजपा द्वारा किए जा रहे कार्यों को भाजपा का सेवाभाव बताया, वहीं उन्होंने सेवा को ही भाजपा संगठन का दूसरा नाम भी बताया. इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार पर बार-बार यू-टर्न लेने के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार यू-टर्न सरकार नहीं है बल्कि इस विकट परिस्थिति में जनता के हितों को देखते हुए ही फैसलों में बदलाव किए जा रहे हैं. इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर पर की जा रही कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी के लिए भी उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि इस मामले को तूल देकर कांग्रेस अपनी हताशा को जगजाहिर कर रही है.
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोले रणधीर शर्मा
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शनिवार को ऊना मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सेवा को भाजपा संगठन का ही दूसरा रूप बताया. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब देश भर में लॉकडाउन लगा था तब भी भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल स्तर तक जनता के हितों को देखते हुए फील्ड में डट कर काम किया था. वहीं, अब जब संक्रमण की दूसरी लहर लगातार बढ़ती जा रही है, ऐसे समय में भी भाजपा के नेता और कार्यकर्ता जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. उसी सेवा भाव से भाजपा के कार्यकर्ता जनता के हित में काम कर रहे हैं.
रणधीर शर्मा ने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश सरकार को लगातार यू-टर्न वाली सरकार कहने के आरोपों पर भी करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में संक्रमण की दूसरी लहर के बीच परिस्थितियां लगातार बदलती जा रही हैं. ऐसे में सरकार भी जनता के हितों को देखते हुए लगातार फैसलों में बदलाव कर रही है. प्रदेश सरकार जनता के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है. लोगों को इस जानलेवा संक्रमण से बचाने के लिए ही नीतियों में बदलाव करके नई दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसी विकट परिस्थिति में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं. यह हिमाचल प्रदेश के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है.
कांग्रेस की बयानबाजी को बताया हताशा का परिणाम
भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ने हेलीकॉप्टर मामले पर कांग्रेस द्वारा की ओर से लगातार की जा रही बयानबाजी को उसकी हताशा का परिणाम बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ट्राइबल क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रबंध कर रही है. लेकिन हिमाचल कांग्रेस इस मामले में भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रही. कांग्रेस के नेता अपनी खोई हुई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए किसी भी ऐसे मुद्दे को तूल देने बैठ जाते हैं, जिसका कोई औचित्य ही नहीं होता.
ये भी पढ़ेंः नूरपुरः जौंटा में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा