ऊनाः भाजपा प्रवक्ता एवं उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष राम कुमार ने नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के ब्यान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष नेता उधार लेकर घी पीने वाले अपने दिनों को याद कर रहे हैं.
![राम कुमार, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2419878_541_7ed89e9f-f316-46f1-8b93-5dfe35db6cfc.png)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
राम कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कर्ज लेकर भी कई घोटाले किये, लेकिन भाजपा सरकार अगर कर्ज ले भी रही है तो उससे जनकल्याण के काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की 5 साल (2012 से 2017) तक सरकार रही तो 28 हजार करोड़ का कर्जा लिया. इस कर्जे से प्रदेश में लोगों के हित के लिए कोई भी काम नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में कर्जा लेकर ऐसे भवन बनाए, जिसका आजतक कभी इस्तेमाल भी नहीं किया गया.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
राम कुमार ने कहा कि यदि भाजपा सरकार कर्ज ले भी रही है तो वह एक-एक पैसा गरीब, किसान बागवानों पर खर्च किया जाएगा.