ऊना: जिला ऊना में हरोली थाना के एसएचओ रमन चौधरी के तबादले को रद्द करने को लेकर बीजेपी नेता व पार्टी कार्यकर्ता रोष जाहिर करते हुए सड़कों पर उतरे. बीजपी कार्यकर्ता प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार शर्मा की अगुवाई में सड़कों पर निकले. साथ ही एसपी ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से अपना रोष जाहिर किया.
इस दौरान बीजेपी नेता राम कुमार शर्मा ने एसपी से एसएचओ रमन चौधरी के तबादले को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि रमन चौधरी के होते हुए हरोली में कोई भी नशा माफिया नहीं पनपा है. बीजेपी नेता ने कहा कि एसएचओ के तबादले को रद्द न करने पर हरोली में नशा माफिया फिर से उग्र रूप धारण कर सकता है.
वहीं, एसपी ऊना गोकुल चंद्र कार्तिकेन ने भी सभी को इस मामले पर पुर्नविचार किये जाने का आश्वासन दिया है.
इसके अलावा कांग्रेस ने एसएचओ के तबादले को लेकर बीजेपी नेता राम कुमार पर ही सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि बीजपी से जुड़े लोग ही ड्रग्स का काम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता बिट्टू ने कहा कि ट्रक से मिली भुक्की मामले में पकड़े गए लोग भी कहीं न कहीं बीजेपी से जुड़े हुए हैं. एसएचओ का तबादला भी सिर्फ हरोली की जनता की आखों में धूल झोंकने के लिए किया गया. उन्होंने कहा कि यह राजनीति की जा रही है, ताकि लोगों की निगाह में वे नेता बने रहें.
ये भी पढ़ें: UNLOCK-2: रात 9 से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू, पास से ही मिलेगी ऊना में एंट्री