ऊना: जिला के अम्ब-ऊना हाईवे पर कुठेड़ा बेला में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलने पर अम्ब पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को अम्ब-ऊना हाईवे पर कुठेड़ा बेला में पेट्रोल पम्प के नजदीक अम्ब की तरफ आ रही एक पिकअप ने अचानक ब्रेक मार दी. ब्रेक लगने से पीछे से आ रही बाइक पिकअप से टकरा गई.
युवक पर चढ़ गया बस का टायर
टक्कर लगने से बाइक सवार सड़क के दाईं तरफ जा गिरा. उसी समय अंब से ऊना की तरफ जा रही बस का टायर युवक पर चढ़ गया. सड़क हादसे में गंभीर रूपसे जख्मी हुए युवक को सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया, लेकिन युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस ने किया मामला दर्ज
मृतक युवक की पहचान ऋषभ ठाकुर उम्र 23 साल निवासी चलोला के रूपमें हुई है.मृतक दयोली मत्स्य प्रजनन केंद्र में बतौर ऑप्रेटर कार्यरत था. वहीं डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय ने मामले कीपुष्टि करते हुए कहा कि इस घटना में मामला दर्ज कर लिया गया है. अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.