ऊना: विकासखंड ऊना बीडीसी के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया 3 फरवरी को पूरी नहीं हो पाई. इसके लिए अब 6 फरवरी का दिन निर्धारित किया गया है.
जानकारी देते हुए एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल ने बताया कि 3 फरवरी को सभी 28 नवनिर्वाचित सदस्यों को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के लिए सूचना जारी की गई थी, लेकिन तय समय पर कोई भी सदस्य 3 फरवरी को नहीं पहुंचा जिस कारण से अब यह चुनाव 6 फरवरी को आयोजित होंगे.
उन्होंने बताया कि विकास खन्ना में पंचायत समिति के लिए कुल 28 निर्वाचित सदस्य हैं . वहीं दो तिहाई कोरम पूरा करने के लिए 3 फरवरी को 19 सदस्यों का होना जरूरी था, लेकिन डीआरडीए हॉल में एक भी सदस्य समय पर नहीं पहुंच पाया. जिस कारण से यह चुनाव नहीं हो पाए हैं.
उन्होंने बताया कि अब दोबारा 6 फरवरी के लिए सभी निर्वाचित सदस्यों को नोटिस जारी किया गया है उन्होंने बताया कि यह चुनाव डीआरडीए हॉल में 6 फरवरी को सुबह 11:00 बजे आयोजित होंगे. डॉ सुरेश जसवाल ने बताया कि 6 फरवरी के लिए सभी 28 निर्वाचित सदस्यों को सूचना जारी कर दी गई है. डीआरडीए हॉल में सुबह 11 बजे के चुनाव आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- 4 वेदों के रचयिता ऋषि वेद व्यास की जन्मभूमि अनदेखी का शिकार, यहां आज भी होती है पूजा