ऊना: आयुर्वेद अस्पताल ऊना में आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं. जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एसके नाग ने बताया कि आयुष्मान भारत के नए कार्ड बनाने के लिए कोई भी पात्र व्यक्ति अपने जरूरी दस्तावेजों के साथ आकर अपना कार्ड बनवा सकता है.
डॉ. एसके नाग ने कहा कि अब आयुर्वेद अस्पताल में आयुष्मान भारत के साथ-साथ हिमकेयर के कार्ड भी मान्य होंगे. इन दोनों योजनाओं के माध्यम से एक परिवार के पांच सदस्यों को 5 लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा की सुविधा भी प्रदान की जाएगी.
बता दें कि हिमकेयर के तहत अब तक 5.50 लाख परिवारों को पंजीकृत किया जा चुका है .प्रदेश में जो परिवार आयुष्मान भारत योजना से वंचित रह गए हैं, उनके लिए हिमकेयर योजना शुरू की गई है, जिसके तहत अस्पताल में भर्ती होने पर लाभार्थियों को पांच लाख रुपये के नि:शुल्क उपचार की सुविधा का प्रावधान है.
ये भी पढे़ं: हिमाचल को बचाना है: नशे के खिलाफ अभियान के तहत ज्वालामुखी थाना पुलिस ने दुकानों में की छापेमारी