ETV Bharat / state

अनुराग ठाकुर ने ऊना में बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा, कांग्रेस सरकार और पंजाब के सीएम पर साधा निशाना - Punjab CM Bhagwant Mann

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को ऊना होशियारपुर रोड पर स्थित घालूवाल पुल का जायजा लिया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. पंजाब के सीएम के बरसाती पानी को लेकर दिए बयान को बेहद शर्मनाक बताया. (Anurag Thakur Visit Una For Flood damage)

Anurag Thakur Visit Una For Flood damage.
केंद्रीय मंत्री ने ऊना में बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा.
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 2:45 PM IST

ऊना: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को जिला ऊना के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ऊना होशियारपुर रोड पर स्थित घालूवाल पुल का जायजा लिया. सोमभद्रा नदी में आए उफान के चलते पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोमभद्रा नदी में भारी उफान के बावजूद बेहद कम नुकसान हुआ है, जिसका श्रेय पूर्व भाजपा सरकारों को जाता है, जिन्होंने इस नदी का चैनेलाइजेशन किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रदेश सरकार के नुमाइंदे जिस तरह राजनीति कर रहे हैं वह निश्चित रूप से निंदनीय है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान को भी बेहद शर्मनाक बताया.

सोमभद्रा नदी पर बने पुल का लिया जायजा: बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने ऊना जिले में पहुंचे हैं. सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री ने विधायक सतपाल सत्ती, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने सोमभद्रा नदी के पुल के साथ क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का जायजा लिया.

Anurag Thakur Visit Una For Flood damage.
अनुराग ठाकुर ने ऊना का किया दौरा.

'सोमभद्रा नदी का चैनेलाइजेशन करवाना सही': इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हालांकि बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई है, लेकिन यदि इस जिले की बात करें तो पूर्व भाजपा सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा सोमभद्रा नदी का चैनेलाइजेशन करवाने का फैसला आज सही साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में यह नदी कई किलोमीटर तक फैल कर लोगों को तबाही का मंजर दिखाती थी, लेकिन अब चैनेलाइजेशन होने के चलते नुकसान के आंकड़े बेहद कम रह गए हैं.

कांग्रेस सरकार पर अनुराग ठाकुर का निशाना: प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान हिमाचल को केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिलने के बयान को लेकर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह प्राकृतिक आपदा के समय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को बताने से क्यों कतरा रही है कि केंद्र सरकार ने आरंभिक तौर पर ही करीब 360 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद प्रदेश को भेज दी है. हालांकि प्रदेश सरकार ही अभी तक नुकसान के आंकड़े केंद्र के समक्ष रखने में कामयाब नहीं हो पाई है.

'NDRF की 13 टुकड़ियां केंद्र ने हिमाचल भेजीं': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीआरएफ की 13 टुकड़ियां केंद्र द्वारा हिमाचल में भेजी गई. आईएएफ के दो हेलीकॉप्टर यहां रेस्क्यू में जुटे रहे, जिसके चलते सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है. प्रदेश सरकार के कई नेता और मंत्री उन्हीं हेलीकॉप्टरों में प्रवास करते भी देखे गए. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का पूरा आकलन कर केंद्र को रिपोर्ट भेजे जाएगी, जिसके बाद प्रदेश की और भी मदद की जाएगी.

पंजाब के सीएम पर अनुराग ठाकुर का पलटवार: इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी उन्हें जमकर लपेटा. बिना सीएम भगवंत मान का नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जीवन में ऊंचे पदों पर पहुंच जाते हैं, लेकिन वह अपनी पुरानी हरकतें छोड़ नहीं पाते हैं और यही हाल पंजाब के मुख्यमंत्री का है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी लोगों को एक दूसरे के साथ संबंध मजबूत करते हुए एक दूसरे का साथ देना चाहिए.

दिल्ली सरकार पर केंद्रीय मंत्री का आरोप: अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और हैरानी इस बात की है कि दोनों ही मुख्यमंत्री अपने सिर पर किसी भी काम का जिम्मा लेते ही नहीं हैं. इन दोनों का काम सिर्फ दूसरों के सिर पर ठीकरे फोड़ना ही रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है और कोई भी बैठक नहीं की गई. अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ं: Vipin Parmar on Sukhu Govt: सुक्खू सरकार पर विपिन परमार का तंज, कहा 'सुख की सरकार के नए दौर में महंगा हुआ डीजल'

ऊना: केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार को जिला ऊना के दौरे पर रहे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने ऊना होशियारपुर रोड पर स्थित घालूवाल पुल का जायजा लिया. सोमभद्रा नदी में आए उफान के चलते पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सोमभद्रा नदी में भारी उफान के बावजूद बेहद कम नुकसान हुआ है, जिसका श्रेय पूर्व भाजपा सरकारों को जाता है, जिन्होंने इस नदी का चैनेलाइजेशन किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रदेश सरकार के नुमाइंदे जिस तरह राजनीति कर रहे हैं वह निश्चित रूप से निंदनीय है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के बयान को भी बेहद शर्मनाक बताया.

सोमभद्रा नदी पर बने पुल का लिया जायजा: बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने ऊना जिले में पहुंचे हैं. सोमवार सुबह केंद्रीय मंत्री ने विधायक सतपाल सत्ती, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने सोमभद्रा नदी के पुल के साथ क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का जायजा लिया.

Anurag Thakur Visit Una For Flood damage.
अनुराग ठाकुर ने ऊना का किया दौरा.

'सोमभद्रा नदी का चैनेलाइजेशन करवाना सही': इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हालांकि बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही हुई है, लेकिन यदि इस जिले की बात करें तो पूर्व भाजपा सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा सोमभद्रा नदी का चैनेलाइजेशन करवाने का फैसला आज सही साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में यह नदी कई किलोमीटर तक फैल कर लोगों को तबाही का मंजर दिखाती थी, लेकिन अब चैनेलाइजेशन होने के चलते नुकसान के आंकड़े बेहद कम रह गए हैं.

कांग्रेस सरकार पर अनुराग ठाकुर का निशाना: प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान हिमाचल को केंद्र सरकार से कोई मदद नहीं मिलने के बयान को लेकर भी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह प्राकृतिक आपदा के समय में किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहते हैं, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को बताने से क्यों कतरा रही है कि केंद्र सरकार ने आरंभिक तौर पर ही करीब 360 करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद प्रदेश को भेज दी है. हालांकि प्रदेश सरकार ही अभी तक नुकसान के आंकड़े केंद्र के समक्ष रखने में कामयाब नहीं हो पाई है.

'NDRF की 13 टुकड़ियां केंद्र ने हिमाचल भेजीं': केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एनडीआरएफ की 13 टुकड़ियां केंद्र द्वारा हिमाचल में भेजी गई. आईएएफ के दो हेलीकॉप्टर यहां रेस्क्यू में जुटे रहे, जिसके चलते सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है. प्रदेश सरकार के कई नेता और मंत्री उन्हीं हेलीकॉप्टरों में प्रवास करते भी देखे गए. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का पूरा आकलन कर केंद्र को रिपोर्ट भेजे जाएगी, जिसके बाद प्रदेश की और भी मदद की जाएगी.

पंजाब के सीएम पर अनुराग ठाकुर का पलटवार: इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी उन्हें जमकर लपेटा. बिना सीएम भगवंत मान का नाम लिए उन्होंने कहा कि कुछ लोग जीवन में ऊंचे पदों पर पहुंच जाते हैं, लेकिन वह अपनी पुरानी हरकतें छोड़ नहीं पाते हैं और यही हाल पंजाब के मुख्यमंत्री का है. उन्होंने कहा कि आपदा के समय सभी लोगों को एक दूसरे के साथ संबंध मजबूत करते हुए एक दूसरे का साथ देना चाहिए.

दिल्ली सरकार पर केंद्रीय मंत्री का आरोप: अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और हैरानी इस बात की है कि दोनों ही मुख्यमंत्री अपने सिर पर किसी भी काम का जिम्मा लेते ही नहीं हैं. इन दोनों का काम सिर्फ दूसरों के सिर पर ठीकरे फोड़ना ही रहा है. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है और कोई भी बैठक नहीं की गई. अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर लोगों के प्रति असंवेदनशील होने का आरोप लगाया.

ये भी पढे़ं: Vipin Parmar on Sukhu Govt: सुक्खू सरकार पर विपिन परमार का तंज, कहा 'सुख की सरकार के नए दौर में महंगा हुआ डीजल'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.