ऊना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पर देश भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. गांधी जयंती पर ऊना में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिन्हों पर आज भारत चल रहा है. उन्होंने लोगों के महात्मा गाँधी के बताये रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपा के सांसद देशभर में 150 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि स्वच्छता अभियान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से पहल की है उससे देश आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी लोगों को खुद आगे आना होगा, ताकि स्वच्छ भारत और स्वस्थ्य भारत का निर्माण हो सके.
इसके अलावा अनुराग ठाकुर ने पीएम के हाउडी मोदी कार्यक्रम को सफल बताया. साथ ही कांग्रेस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी चुटकी ली. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने पीएम के लिए जहां अपने ही देश में 500 लोग नहीं जुटा पाती थी. वहीं, पीएम मोदी के लिए विदेशों में भी हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज दुनियाभर में कटोरा लेकर घूम रहे हैं. वहीं, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर में भारत का पक्ष और उपलब्धियां बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: DC ऊना ने किया वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित, कहा: ये हमारे समाज की अमूल्य धरोहर