ऊना: हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे पंजाब के नंगल में स्थित एक उद्योग से जहरीली गैस के रिसाव से बच्चों समेत कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान स्थिति इतनी ज्यादा गंभीर हो गई कि जहरीली गैस के प्रभाव से कई बच्चे बेहोश हो गए. वहीं, गैस के रिसाव के कारण पंजाब के ही एक प्राइवेट स्कूल में कई बच्चे बीमार पड़ गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
हरजोत सिंह बैंस और सतपाल रायजादा ने बच्चों को पहुंचाया अस्पताल: वहीं, गैस रिसाव की खबर से पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश में खलबली मच गई. स्कूल गए बच्चों के अभिभावक चिंतित हो उठे और फौरन स्कूल की तरफ भागे. इस दौरान स्कूल प्रबंधन और पंजाब प्रशासन द्वारा बीमार बच्चों के जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया गया. एक तरफ जहां पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फौरन मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बच्चों का स्वास्थ्य जाना. वहीं, दूसरी तरफ ऊना जिला से भी पूर्व विधायक सतपाल रायजादा ने भी प्राइवेट स्कूल के बच्चों को फौरन स्कूल से अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.
हिमचाल में भी दिखा गैस रिसाव का असर: वहीं, नंगल में उद्योग से जहरीली गैस रिसाव का असर हिमाचल के भी एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में देखा गया. ऊना जिले के सनोली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 5 बच्चों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ-साथ सिर दर्द और कुछ अन्य लक्षण भी पाए गए. इसके उपरांत आरंभिक शिक्षा उप निदेशक देवेंद्र चंदेल स्वास्थ्य विभाग की टीमों के साथ खुद मौके पर पहुंचे और बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई. देवेंद्र चंदेल ने बताया कि सभी शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी बच्चे को कोई भी परेशानी होने पर तुरंत विभागीय अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें, ताकि बच्चों को समय रहते उपचार मुहैया करवाया जा सके.
नंगल से सटी सीमा पर स्वास्थ्य विभाग तैनात: गौरतलब है कि इस स्कूल में पंजाब के साथ-साथ हिमाचल के भी सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं. हिमाचल पंजाब की सीमा पर गंभीर होती स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने फौरन इस क्षेत्र में सीमा के साथ लगते सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग को भी एहतियात के तौर पर संबंधित क्षेत्र में तैनात कर दिया गया है. हालांकि जल्द ही पंजाब में भी स्थिति नियंत्रित कर ली गई है.
पंजाब सीमा से सटे इलाकों में स्कूल किए बंद: इस संदर्भ में जानकारी देते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि हिमाचल की सीमा के साथ लगते पंजाब में गैस का रिसाव होने की सूचना मिलते ही पंजाब से सटे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में फौरन स्कूलों को बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. नगर परिषद संतोषगढ़ ग्राम पंचायत सनोली, मजारा, पूना, बीनेवाल मलूकपुर, अजौली के निजी और सरकारी सभी स्कूलों को बंद करने के फरमान जारी कर दिए गए हैं.
ये भी पढे़ं: Punjab News: नंगल में पीएसीएल संयंत्र में गैस रिसाव से बच्चों समेत कई अन्य लोग हुए बीमार, अस्पताल में भर्ती