ऊना: जिला ऊना में कृषि उपज मंडी समिति ने रविवार को त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर सिंह बग्गा ने की. बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष ने जून से अगस्त महीने तक की आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को आह्वान किया कि वे पंचायतों में जाकर प्रधानों के साथ मिलकर गावों में खाली पड़ी जमीन पर फलदार पौधे लगाएं. जिससे पंचायत की आय में बढ़ोतरी होगी और खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जाएगा.
बैठक में टकारला सब्जी मंडी व भंडारण की दुकानों के लिये आवंटन प्रक्रिया और मंडी में पेवर ब्लॅाक लगाने पर आने वाले खर्चे की स्वीकृत प्रदान कर दी गई है. इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ऊना संतोष शर्मा ने विभाग की कम्पोजिट फैंसिंग, मैस बरब्रेड वायर की मदद से जंगली जानवरों को फसल को बचाने के बारे में बारे में जानकारी दी.
उप निदेशक पशुपालन विभाग ऊना के डॉ. जयसिंह सेन ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कृषक बकरी पालन योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार की तरफ से 60 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है. अब तक जिले में 248 युनिट स्कीम के तहत कई लोगों को अनुदान दिए जा चुके हैं. वहीं, बैठक में उप निदेशक उद्यान विभाग ऊना के डॉ. सुभाष चंद ने बताया कि जिला में बरसात के दौरान 50,000 फलदार पौधे लगाए गये हैं.