ऊना: वैश्विक महामारी कोरोना के बाद से दुनियाभर में सभी काम ठप हो गए है, ऐसे में कई भारतीय विदेशों में फंस गए. कुछ लोगों ने भारत सरकार से अपने खर्चे पर वतन वापसी कर ली, लेकिन अभी भी कई भारतीय विदेशों में घुट-घुट कर जी रहे हैं.
नौकरी पेशा करने गए लोगों को विदेशों में काम न होने के कारण दिनभर बेकार बैठकर समय गुजारना पड़ रहा है. अब हालत ये हो गए है कि सारे पैसे भी खर्च हो गए हैं और दो समय की रोटी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. वहीं, हिमाचल का एक युवक भी कुवैत में फंसा हुआ है.
ऊना के पूर्व नौसैनिक का एक इंजीनियर बेटा कुवैत में पिछले लगभग तीन महीने से फंसा हुआ है. 6 अप्रैल को वीजा खत्म होने के बाद उसे भारत वापस अपने घर आना था, लेकिन 25 मार्च को लॉकडाउन होने के कारण सारी फ्लाइट कैंसल होने से वो अभी तक वहीं फंसा हुआ है.
हालांकि भारत सरकार वन्दे भारत मिशन के तहत विदेशों से भारतीयों को धीरे-धीरे वापस भारत ला रही है, लेकिन कुवैत के लिए अभी तक बहुत अधिक फ्लाइट्स नहीं हैं जिसकी वजह से ऋषभ अभी तक फंसा हुआ है. अब ऋषभ के परिवार ने भारत सरकार और पीएम मोदी से उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है.
वहीं कुवैत से मीडिया को भेजे वीडियो में इंजीनियर ने खुद भी पीएम मोदी से उन्हें वापस अपने वतन लाने की अपील की है. ऋषभ शर्मा के परिवार में उनकी पत्नी और माता पिता है, जो ऋषभ की तस्वीरों को देखकर उन्हें याद करते रहते हैं. माता पिता ने अपने बच्चे के लिए पीएम पीएम मोदी पर भरोसा व्यक्त करते हुए उन्हें जल्द से जल्द भारत वापिस लाए जाने की अपील की है.
ऊना प्रशासन ने भी ऋषभ और उनके परिवार की अपील को हिमाचल प्रदेश सरकार को भेज दिया है. प्रशासन को उम्मीद है कि जल्द ही हालात सुधरने पर फ्लाइट सेवाएं शुरू हो भारतीयों को वापस लाया जा सकेगा. इस बीच प्रशासन ने ऋषभ और उनके परिवार से संयम रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: मंडियों में 800 के भाव मिल रही 'लाल सोने' की क्रेट, अच्छे दाम मिलने से किसान खुश